![आईएस ने पहली बार महिलाओं का सिर कलम किया आईएस ने पहली बार महिलाओं का सिर कलम किया](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2015/06/hed.jpg)
![ISIL beheads women for the first time in syria](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2015/06/hed.jpg)
दमिश्क। खूंखार आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने पहली बार सीरिया की दो महिलाओं का सिर कलम कर दिया है। यह घटना सीरिया के दैर अल-जोर प्रांत में घटित है।
सीरियन ऑब्जर्वेट्री फॉर ह्यूमन राइट्स के मुताबिक, एक महिला और उसके पति का दैर अल-जोर में सिर कलम किया गया जबकि दूसरी महिला और उसके पति का एक समूह के साथ सिर कलम किया गया।
इन सभी को जादू टोने का आरोपी पाते हुए आईएस ने इनका सिर कलम किया।
इस्लामिक स्टेट ने सीरिया में अब तक कई विदेशी सहायता कर्मियों, विरोधियों, पत्रकारों और स्थानीय लोगों का सिर कलम किया है जो उसके अनुसार इस्लामिक शरिया का उल्लंघन करते हैं।
आईएस ने कई अपराधों में दोषी महिला बंदियों को पत्थर मारकर मौत की सजा दी है लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है जब चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट ने महिलाओं का सिर कलम किया है।
हाल ही में आईएस ने पांच लोगों को रमजान के महीने में दिन का खाना खाने के लिए फांसी पर चढ़ा दिया जिसमें बच्चे भी शामिल थे।