Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
रूसी हवाई हमले के बाद आईएसआईएल आंतकी इराक भागे - Sabguru News
Home Headlines रूसी हवाई हमले के बाद आईएसआईएल आंतकी इराक भागे

रूसी हवाई हमले के बाद आईएसआईएल आंतकी इराक भागे

0
रूसी हवाई हमले के बाद आईएसआईएल आंतकी इराक भागे
ISIL terrorists fleeing raqqa after Russian airstrike
ISIL terrorists fleeing raqqa after Russian airstrike
ISIL terrorists fleeing raqqa after Russian airstrike

बेरूत। सीरिया में लगातार चार दिन से जारी रूसी हवाई हमले के बाद आईएसआईएल या दाइश के आतंकी सीरिया में इराक़ की और भाग रहे है। पिछले दिनों से रूसी सुखोई विमानों ने रक़्क़ह, अलेप्पो, अदलिब और हाबा में आंतकी ठिकानों को ऩिशाना बनाया है।

लेबनानी मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिनों रूसी सुखोई विमानों द्वारा उत्तरी सीरिया के रक़्क़ह शहर पर की गई बमबारी के बाद बड़ी संख्या में आईएसआईएल के आतंकी सीरिया से इराक़ की और से भागने लगे है।

हमले के दौरान रक्कह क्षेत्र के अलमरईया और बू उमर में आईएसआईएल के ठिकानों पर की गई बमबारी के बाद दर्जनों आतंकी मारे गये हैं। दूसरी और रूसी युद्धक विमानों ने रक्कह के तल समीन क्षेत्र, अलेप्पो, अदलिब और हाबा प्रांत में आंतकी ठिकानों को भी ऩिशाना बनाया है।

हवाई हमले में असैन्य नागरिकों के मारे जाने पर रूस को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। रूस पर आरोप है कि जहां अमरीका के नेतृत्व में बना तथाकथित अंतर्राष्ट्रीय गठबंधन केवल सीमित क्षेत्रों में ही आंतकी संगठन आईएसआईएल पर सीमित हमले करता रहा है जबकि रूसी युद्धक विमानों ने सीरिया में सक्रिय समस्त आतंकी संगठनों को निशाना बनाना आरंभ कर दिया है।  रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने हवाई हमले में असैन्य नागरिकों के मारे जाने की खबरों को आधारहीन बताया है।