लंदन। सीरिया और इराक में आतंक का साम्राज्य स्थापित करने की चाह रखने वाले बर्बर आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के एक लड़ाके ने कथितरूप से इराक के फल्लुजाह में 150 लड़कियों और महिलाओं को सिर्फ इसलिए मौत के घाट उतार दिया कि उन्होंने एक आतंकवादी संगठन के जेहादियों से निकाह करने से इनकार कर दिया था।
ब्रिटिश दैनिक डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक इराक के मानवाधिकार मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी है कि अबु अनस अल लिबी नाम के इस खूंखार हत्यारे ने अल अनबर प्रांत में हिंसा का यह तांडव मचाया है।
अबु अनस ने इन महिलाओं को जेहादियों से पहले निकाह करने के लिए कहा। इन महिलाओं ने जब निकाह से इनकार किया तो उसने अकेले ही इनकी हत्या कर दी। मारे जाने वाली महिलाओं में अधिकतर यजीदी कबीले की सदस्य बताई जाती हैं। कई महिलाएं गर्भवती भी थीं।