ब्रसेल्स/नई दिल्ली। बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे तथा मेट्रो स्टेशन पर मंगलवार को सिलसिलेवार बम धमाके हुए, जिसमें 34 लोगों के मारे जाने और 100 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है।
दो धमाके जावेंटेम् हवाईअड्डे पर हुए, जिसमें 14 की मौत और 91 घायल हुए हैं, जबकी तीसरा धमाका मालबीक मेट्रो स्टेशन पर हुआ। इसमें 20 की मौत और 55 लोग घायल हो गए हैं। हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन आईएस ली है।
बम धमाकों के बाद बेल्जियम से यूरोप के दूसरे शहरों में जाने वाले मेट्रो, ट्राम और बस सेवाओं को बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही ब्रसेल्स एयरपोर्ट को बुधवार तक के लिए बंद कर दिया गया। घटना के बाद लोगों से अपने-अपने घरों में ही रहने की अपील की गई है।
साथ ही स्कूली बच्चों से स्कूल में ही रहने की और कर्मचारियों को दफ़्तर ना छोड़ने की सलाह दी गई है। वहीं दूसरी तरफ पड़ोसी फ्रांस, जर्मनी और नीदरलैंड्स के साथ ही ब्रिटेन में भी हवाई अड्डों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि ब्रसेल्स से यह समाचार परेशान करने वाले हैं। यह आतंकी हमले निदंनीय हैं। हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदानाएं है। हमले में घायल हुए लोगों की जल्द ही स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर बताया कि मैं ब्रसेल्स में इंडियन अम्बेस्डर मनजीव पुरी के संपर्क में हूं। उन्होंने मुझे बताया कि अब तक किसी भी भारतीय के मौत की खबर नहीं है। ब्रसेल्स में सभी भारतीय सुरक्षित हैं।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा कि हमले में किसी भी भारतीय के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। मुम्बई से ब्रसेल्स की सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। इसके साथ ही भारत के सभी इंटरनेशनल हवाईअड्डों पर अलर्ट जारी कर दिया गया है।
प्रधानमंत्री मोदी जो ब्रसेल्स में 30 मार्च को होने वाले भारत- यूरोपियन यूनियन शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए बेल्जियम जा रहे हैं। उस दौरान वह हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धाजंलि भी देंगे।
बेल्जियम सरकार ने बयान जारी कर कहा है कि यह एक फिदाईन आतंकी हमला है। बेल्जियम के प्रधानमंत्री चार्ल्स माइकल ने अपने बयान में कहा “हमें जिस बात का डर था, वही हुआ, हम पर हमले हुए। हमलों में कई लोग मारे गए और कई गंभीर रूप से घायल भी हुए। आज का दिन हमारे लिए काला दिन है।
स्वीडन के प्रधानमंत्री स्टीफन लोफवेन ने विस्फोटों को ‘लोकतांत्रिक यूरोप के खिलाफ हमला’ करार दिया है जबकि ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने ट्वीट किया कि मैं सदमे में हूं और ब्रसेल्स की घटनाओं से चिंतित हूं। मदद के लिए हम सबकुछ करेंगे।