काहिरा। कुख्यात आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने कुछ विदेशी नागरिकों की तस्वीरें जारी की हैं।
आईएस का दावा है कि तस्वीरों में दिख रहे विदेशी नागरिक बांग्लादेश की राजधानी ढाका के एक रेस्तरां में हुए हमले में मारे गए हैं।
आईएस की समाचार एजेंसी अमाक ने कथित तौर पर ढाका के रेस्तरां में मारे गए विदेशी नागरिकों का फोटो जारी किया है।
आईएस ने दावा किया है कि इस हमले में 24 लोग मारे गए हैं। हालांकि बंगलादेश की पुलिस के अनुसार हमले में दो पुलिस अधिकारी मारे गए तथा 20 लोग घायल हुए हैं।
आईएस ने दावा किया है कि कई लोग अब भी रेस्टोरेंट पर हमला करने वाले उसके लड़ाकों के कब्जे में हैं। हालांकि इस क्षेत्र में आईएस के प्रमुख प्रतिद्वंदी अलकायदा ने भी इस हमले की जिम्मेदारी ली है, लेकिन आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।
रैपिड एक्शन बटालियन नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने कहा कि बंधक बनाए गए विदेशी नागरिकों में इटली तथा भारत के नागरिक शामिल थे।