मॉस्को। कुख्यात आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के लड़ाकों ने सीरिया के पलमाएरा शहर के पास रूस के एक सैन्य हेलीकॉप्टर को मार गिराया। इस हमले में चालक दल के दोनों सदस्यों की मौत हो गई।
रूस के रक्षा मंत्रालय के हवाले से प्रसारित की गई इस खबर में कहा गया है कि दोनों पायलट होम्स में स्थित आईएस के एक ठिकाने को निशाना बना रहे थे।
इस अभियान के बाद लौट रहे हेलीकॉप्टर पर आतंकवादियों ने जमीन से गोलीबारी की जिससे वह दुर्घटनाग्रस्त होकर सीरिया की सरकारी सेना द्वारा नियंत्रित इलाके में गिर गया। इस हादसे में चालक दल के दोनों सदस्य मारे गए।
आईएस से जुड़ी न्यूज एजेंसी अमाक द्वारा रविवार को जारी किए गए एक वीडियो फुटेज में भी हेलीकॉप्टर को निशाना बनाए जाते तथा उसके दुर्घटनाग्रस्त होकर जमीन पर गिरते हुए दिखाया गया है।
उल्लेखनीय है कि रूस ने पिछले साल के अंत में सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद की सेना के समर्थन में आतंकवादियों और विद्रोहियों के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की शुरुआत की थी।