Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
ISIS suspect Abid Khan sends 12 day judicial custody in Kullu
Home Himachal आईएस समर्थक आबिद खान 12 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

आईएस समर्थक आबिद खान 12 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

0
आईएस समर्थक आबिद खान 12 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
ISIS suspect Abid Khan sends 12 day judicial custody in Kullu
ISIS suspect Abid Khan sends 12 day judicial custody in Kullu
ISIS suspect Abid Khan sends 12 day judicial custody in Kullu

शिमला। खुंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस के साथ संबंधों को लेकर पुलिस रिमांड पर चल रहे संदिग्ध आबिद खान को कुल्लू पुलिस ने आज अदालत में पेश किया।

अदालत ने आबिद खान को 12 दिन के ज्यूडीशियल रिमांड पर भेजने के निर्देश जारी किए हैं। आबिद खान को कुल्लू के बंजार क्षेत्र से बीते 18 दिसम्बर को गिरफतार किया गया था। उसके बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया था।

अब पुलिस ने युवक को पुनः कोर्ट में पेश करके ज्यूडीशियल रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान आरोपी से आईबी, एनआईए, तेलंगाना पुलिस और हिमाचल पुलिस ने संयुक्त रूप से पूछताछ की।

जांच एजैंसियों ने आरोपी के तार खूंखार आतंकवादी संगठन आईएसआईएस से जुड़े होने के तथ्यों को खंगाला। मूल रूप से बंगलौर निवासी आबिद खान बंजार की एक चर्च में नाम बदलकर रह रहा था। यहां वह करीब तीन-चार महीनों से डेरा डाले हुए था।

इसके दो साथी दिल्ली से पकड़े गए थे और वहीं से जानकारी के आधार पर आबेद को बंजार से दबोचा गया था। यह यहां से इंडोनेशिया और सीरिया जाने की फिराक में था और बीच मे श्रीलंका भी जा चुका है।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धाराओं 419,18 व 20 के तहत मामला दर्ज किया है।