नई दिल्ली। आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट(आईएस) ने धमकी दी है कि वह भारत में जल्द ही कोई बड़ा हमला करेगा। आईएस के आतंकियों ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि कश्मीर, बाबरी मस्जिद, गुजरात और मुजफ्फरनगर दंगों में मारे गए मुसलमानों की कीमत भारत को चुकानी होगी।
वीडियो में एक व्यक्ति ने कश्मीर, बाबरी, गुजरात, मुजफ्फरनगर दंगों का बदला लेने की बात कही है। इसमें भारत से आईएस में शामिल हुए आतंकियों का चेहरा दिखाया गया है। यह चेहरा ठाणे के इंजीनियरिंग के छात्र फहाद तनवीर शेख का है। वीडियो में पांच आतंकी धमकी देते हुए नजर आ रहे हैं।
एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक आईएस ने अरबी भाषा में शुक्रवार को एक 22 मिनट का वीडियो जारी किया है। इसमें कथित तौर पर भारतीय जिहादियों का चेहरा और उनकी रैंक दिखाई गई है।
इसमें कथित तौर पर उन पांच भगोड़े जिहादियों का इंटरव्यू है, जो 2014 से इराक और सीरिया में हैं। इंजिनियरिंग छात्र फहाद 2014 में तीन साथियों के साथ मुम्बई से भाग कर सीरिया चला गया था।
वीडियो में कहा गया है, ‘हम वापस लौटेंगे, लेकिन हाथों में तलवार लेकर। बाबरी मस्जिद, कश्मीर, गुजरात और मुजफ्फरनगर में मुस्लिमों की हत्या का बदला लेंगे।’ इस ग्रुप का तीसरा सदस्य अरीब मजीद फिलहाल एनआईए की गिरफ्त में है।
मजीद से पूछताछ की जा रही है। इस वीडियो में ऐसे और भी चेहरे दिखे हैं, जिनकी पहचान की जानी बाकी है। ऐसी आशंका है कि इनमें कुछ इंडियन मुजाहिदीन के लोगों के भी चेहरे हैं।