मुंबई। भारतीय फुटबाल के सबसे बड़े स्ट्राइकर सुनील छेत्री और मिडफील्डर युगेनसन लिंगदोह शुक्रवार को यहां इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबाल टूर्नामेंट के दूसरे सत्र की नीलामी में करोड़पति बन गए।
भारतीय फुटबाल का सबसे चर्चित चेहरा छेत्री यहां एक पांच सितारा होटल में सितारों से सजी नीलामी प्रक्रिया में 80 लाख रुपए के बेस प्राइस के साथ उतरे थे और नीलामी से पहले ही सभी की निगाहें छेत्री पर लगी थीं।
ऐसे में माना जा रहा था कि राष्ट्रीय टीम के कप्तान भारी भरकम कीमत हासिल करेंगे। लेकिन वह बेस प्राइस से कुछ अधिक कीमत पर ही बिके और अभिनेता रणवीर कपूर के सह मालिकाना हक वाली मुंबई सिटी एफसी ने उन्हें एक करोड़ 20 लाख रुपए में खरीदा।
छेत्री को लेकर फ्रेंचाइजियों में भी कोई बहुत अधिक मोल भाव देखने को नहीं मिला। हालांकि स्टार खिलाड़ी ने कहा कि उन्हें इसे लेकर कोई निराशा नहीं है। छेत्री ने कहा कि मैं निराश नहीं हूं कि मुझे 1.2 करोड़ रुपए की कीमत मिली है क्योंकि पैसा मेरी प्राथमिकता नहीं है।
30 वर्षीय छेत्री के लिए केवल दिल्ली डायनामोज और मुंबई ने ही बोली में हिस्सा लिया। हालांकि मिडफील्डर युगेनसन लिंगदोह ‘सरप्राइज पैकेजÓसाबित हुए और 1.05 करोड़ रुपए की भारी भरकम कीमत हासिल करने में कामयाब रहे जबकि उनका बेस प्राइस 27.50 लाख रुपए था। लिंगदोह को एफसी सिटी पुणे ने अपनी टीम में शामिल किया।
आईएसएल में आठ टीमों में हर टीम के पास 21 करोड़ रुपए का पर्स है और हर टीम को घरेलू खिलाडिय़ों को अनुबंधित करने पर अधिकतम 5.50 करोड़ रुपए खर्च करने थे ताकि 13 घरेलू खिलाडिय़ों की जरूरत को पूरा किया जा सके। दस खिलाडिय़ों की नीलामी के बाद 114 खिलाडिय़ों का ड्राफ्ट आयोजित हुआ जिसमें सात राउंड के बाद आठों टीमों ने 40 खिलाडिय़ों को खरीदा।