Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
ISL : Bollywood stars to entertain fans at opening ceremony in Guwahati
Home Northeast India Assam आईएसएल के रंग में रंगा गुवाहाटी, बॉलीवुड का जमावड़ा

आईएसएल के रंग में रंगा गुवाहाटी, बॉलीवुड का जमावड़ा

0
आईएसएल के रंग में रंगा गुवाहाटी, बॉलीवुड का जमावड़ा
ISL : Bollywood stars to entertain fans at opening ceremony in Guwahati
ISL : Bollywood stars to entertain fans at opening ceremony in Guwahati
ISL : Bollywood stars to entertain fans at opening ceremony in Guwahati

गुवाहाटी। असम की राजधानी गुवाहाटी में फुटबाल का जादू सर चढ़कर बोल रहा है। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) का शनिवार को रंगारंग कार्यक्रम के बीच उद्घाटन होने जा रहा है।

उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड की प्रसिद्ध हस्तियां हिस्सा लेने के लिए गुवाहाटी पहुंच रही हैं। आईएसएल के उद्घाटन समारोह को देखने के लिए पूर्वोत्तर समेत देशभर से लोग गुवाहाटी पहुंच रहे हैं।

आईएसएल के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए कई रूटों में फेरबदल किया गया है।

आईएसएल के तीसरे संस्करण के उद्घाटन के साथ ही पहला मैच भी इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में आयोजित होगा।

आईएसएल सूत्रों के अनुसार बालीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन, वरुण धवन, अभिनेत्री आलिया भट्ट, जैकलिन फर्नांडीज पहुंच रही हैं।

वहीं आईएसएल की प्रमुख व उद्योगपति मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी भी गुवाहाटी पहुंची हैं। आगामी क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के गुवाहाटी पहुंचने की संभावना हैं। सचिन केरला ब्लास्टर एफसी टीम के मालिक हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उद्घाटन समारोह के सभी टिकट पहले ही बिक गए हैं। हालांकि काफी संख्या में दर्शक टिकट नहीं मिलने पर निराश हैं।

उद्घाटन समारोह के दिन स्थानीय टीम नार्थ ईस्ट यूनाइटेड एफसी और केरला ब्लास्टर एफसी के बीच मैच खेला जाएगा।

उल्लेखनीय है कि असम का प्रसिद्ध फुटबाल टूर्नामेंट भी आयोजित किया जा रहा है। ऐसे में आईएसएल के मुकाबले बरदोलाई ट्राफी को देखने के लिए दर्शकों में उतनी उत्सुकता नहीं देखी जा रही है।

हालांकि जब बरदोलाई ट्रॉफी का उद्घाटन हुआ था, उस दिन काफी संख्या में दर्शकों की भीड़ देखी गई थी। असम समेत पूरे पूर्वोत्तर में फुटबाल का खासा क्रेज देखा जाता है।

https://www.sabguru.com/dhl-extends-partnership-isl-associate-sponsors/

https://www.sabguru.com/john-abraham-shoot-theme-song-northeast-united-football-club/

https://www.sabguru.com/footballer-chad-kelly-send-a-friend-request-to-a-porn-star/