रबात। इस्लामिक शैक्षणिक वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट पर जीत हासिल करने के लिए इराक को बधाई दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, ISESCO के महानिदेशक अब्दुल्लाजीज ओथमन अल्तवाजिरी ने बयान में कहा कि इराक सेIS के खात्मे को एक महान उपलब्धि और इसे बलिदानों और सतत प्रयासों का नतीजा बताया।
उम्मीद है कि इराक के लोग सभी नागरिकों के एकजुट होने की वजह से सुरक्षा, शांति, विकास और समृद्धि हासिल कर सकेंगे। शनिवार रात को इराक के प्रधानमंत्री हैदर अल अबादी ने आधिकारिक रूप से आईएस के चंगुल से इराक के पूर्ण रूप से आजाद होने का ऐलान कर दिया था।