Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
कुख्यात आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट का घट रहा है प्रभुत्व – Sabguru News
Home Breaking कुख्यात आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट का घट रहा है प्रभुत्व

कुख्यात आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट का घट रहा है प्रभुत्व

0
कुख्यात आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट का घट रहा है प्रभुत्व
Islamic State committed genocide, says US
Islamic State committed genocide, says US
Islamic State committed genocide, says US

वाशिंगटन। आंतक का दूसरा नाम बने आईएस का प्रभुत्व लगातार घट रहा है। धन की कमी और चार और से होते हमले और वैश्विक एकीकरण ने इसकी ताकत और रसुख को काफी कम कर दिया है।

पिछले 15 महीनों में इस्लामिक स्टेट ने अपने कब्जे वाला करीब एक चौथाई क्षेत्र खो दिया है और इसका दायरा लगातार और तेजी से सिमटता जा रहा है।

आईएचएस जानेस 360 द्वारा प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार जनवरी 2015 से आतंकवादी संगठन इराक और सीरिया में अपना 22 प्रतिशत क्षेत्र खो चुका है। इसमें से आठ प्रतिशत तो उसने पिछले तीन महीने में ही खोया है।

रिपोर्ट के में समूह की बदलती रणनीतिक और भौगोलिक स्थितियों को हार के लिए जिम्मेदार बताया है। रिपोर्ट के अनुसार कि इस्लामिक स्टेट के खिलाफ जंग मज़बूत होती जा रही है।

एक जनवरी से 15 दिसंबर 2015 के बीच इस्लामिक स्टेट अपने प्रभाव वाले 14 प्रतिशत इलाके से कब्जा खो चुका था।