![सीरिया में आईएस ने 11 साथी लड़ाकों को मार गिराया सीरिया में आईएस ने 11 साथी लड़ाकों को मार गिराया](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2017/06/fighters.jpg)
![Islamic State kills his 11 fighters in Syria](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2017/06/fighters.jpg)
दमिश्क। आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने पूर्वोत्तर सीरिया के डेर-अल-जौर प्रांत में अपने 11 लड़ाकों को मौत के घाट उतार दिया।
ब्रिटेन के मानवाधिकार संगठन सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर हयूमन राइट्स (एसओएचआर) ने बताया कि आईएस ने मयादीन में अपने इन लड़ाकों को गोलियों से छलनी कर दिया। मयादीन को सीरिया में आईएस का गढ़ माना जाता है।
एसओएचआर के मुताबिक, इसके बाद आईएस ने इन लड़ाकों को दफना दिया। एसओएचआर के मुताबिक, आईएस ने पिछले महीने हत्या और तस्करी के आरोप में डेर-अल-जौर में अपने 25 लड़ाकों को मौत के घाट उतार दिया था।