इराक। इस्लामिक स्टेट के उग्रवादियों ने यहां बैजी स्थित सबसे बड़ी तेल शोधक पर हमला किया।
आईएस ने तेल शोधक सुविधा पर कब्जा करने का दावा किया है लेकिन इराकी सेना ने कहा है कि वह स्थान अब भी उसके नियंत्रण में है। पिछले साल क्षेत्र में आईएस द्वारा कब्जा किए जाने के बाद इस जगह पर भीषण लड़ाई हुई है।
सलाउद्दीन प्रांत में एक मेजर जनरल ने बताया, ‘आज दाएश (आईएस का अरब नाम) ने बैजी तेल शोधक सुविधा पर हमला किया।’ बैजी रिफाइनरी इसी प्रांत में है।
उन्होंने बताया कि बगदाद से करीब 200 किलोमीटर उत्तर में स्थित तेल शोधक सुविधा पर हुआ हमला भीषण था। रिफाइनरी के विशाल परिसर पर उग्रवादियों ने तीन ओर से हमला किया था।
तीनों आत्मघाती हमलावर रिफाइनरी तक पहुंच गए। दो हमलावर मारे गए लेकिन एक ने खुद को उड़ा लिया। अधिकारी के अनुसार, तेल शोधक सुविधा की सुरक्षा कर रहे इराकी बलों ने प्रवेश स्थल पर फिर से कब्जा कर लिया और अब पूरा स्थान सरकार के नियंत्रण में है।