जयपुर। पूरी दुनिया में आतंक का पर्याय बन चुके प्रतिबंधित इस्लामिक स्टेट ने राजस्थान की राजधानी जयपुर में दस्तक दे दी है। गुरुवार को इस संगठन के एक समर्थक को एटीएस ने हिरासत में ले लिया।
बताया जा रहा है कि जोधपुर में अरेस्ट किए गए पाकिस्तानी एजेंटों से पूछताछ के दौरान इस बारे में सुराग मिले थे।
गोपनीय तरीके अंजाम दी गई कार्रवाई के तहत एटीएस की टीम ने शहर की पॉश कॉलोनी जवाहर नगर में आईएसआईएस के इस समर्थक को दबोचा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अरेस्ट किए गए शख्स का नाम मोहम्मद सिराजुदृीन बताया गया है। उसकी उम्र 18 साल है तथा वह इंडियल आॅयल कॉर्पोरेशन में मार्केटिंग सेक्शन में काम करता है।
आईओसीएल का कार्यालय भी जवाहर नगर में ही है। हिरासत में लिए शख्स के पास से आपत्तिजनक सामग्री और दस्तावेज भी बरामद होना बताया जा रहा है।
एटीएस के एक अपफसर के अनुसार राधानी की साइबर एक्सपर्ट टीम सिराजुदृीन को पिछले कई समय से सर्विलांस पर रखे हुए थी।
दबाूेचा गया शख्स इस्लामिक स्टेट का प्रचार करता था, उससे जब्त उपकरणों की जांच की जा रही है।