गाजा। इस्माइल हनिया को इस्लामिक आंदोलन हमास का शनिवार को नया प्रमुख चुन लिया गया। हाल में हुए आंतरिक चुनाव में हनिया ने जीत हासिल की थी।
हमास के गाजा में प्रवक्ता अब्दुलतीफ अल-कानौ ने एक बयान में कहा कि हनिया हमास नेता खालिद मशाल का स्थान लेंगे। मशाल आठ वर्षो से हमास आंदोलन के प्रमुख रहे हैं।
मशाल ने दोहा से घोषणा की कि हनिया को हमास आंदोलन का नया प्रमुख चुन लिया गया है। यह घोषणा कतर और गाजा के बीच वीडियो कांफ्रेंस के जरिए संयुक्त रूप से की गई।
हमास के प्रवक्ता ने कहा कि चूंकि हनिया और हमास के अन्य नेता गाजा पट्टी पर लागू एक नाकेबंदी और मिस्र के साथ लगे पारगमन नाके के बंद होने के कारण कतर नहीं जा पाए, लिहाजा यह घोषणा संयुक्त रूप से की गई।
अल-कनौआ ने कहा कि हमास के सामने मौजूद विपरीत परिस्थितियों के बावजूद सुसंगठित तरीके से आंतरिक चुनाव कराया गया, और हनिया को चुना गया। इससे यह पता चलता है कि हमास आंदोलन कितना शक्तिशाली है।
प्रवक्ता ने गाजा पट्टी में हमास के नेता के रूप में यहया अल-सिनवार के चुनाव और एक नई शूरा काउंसिल के निर्वाचन का जिक्र करते हुए कहा कि हमास आंदोलन अपने नेतृत्व में नए रक्त का संचार कर रहा है।