तेल अवीब। हाल ही में हुए कुछ घटनाक्रम से सामने आया है कि फिलीस्तीन आंतकी संगठन हमास गाजा पट्टी से इज़राइल के बीच कई सुरंगें बनाने में जुटा है। वहीं इजराइल लागातार इससे मुकाबले में जुटा है।
गाजा में हमास के नेता शेख इस्माइल हनेय को शुक्रवार को इस बात को उजागर करना पड़ा कि उनका का गुट गाजा से इजराइल के लिए सुरंगों का निर्माण करा रहा है। हाल ही में उनके द्वारा बनाई जा रही सुरंग में दबने से सात लोगों की मौत हो गई थी।
इसके बाद अल-ओमारी मज़स्जिद में मृतकों के लिए एक भाषण में हनेय ने कहा कि फिलीस्तीनी लोगों की रक्षा और पवित्र शहर को आज़ाद कराने के लिए हम गाजा के चारों तरफ सुरंग बना रहे हैं।
उन्होंने कहा कि वेतनाम लड़ाई से भी दुगनी सुरंगें तैयार हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि 2014 में इजराइल के साथ हुई लड़ाई में यही सुरंगें सामरिक दृष्टिकोण से हमारी सहायक बनी।
वहीं बान की-मून ने हर तरह के आतंकवाद की निंदा की है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि इस तरह के बयानों और कृत्यों से अंतर्राष्ट्रीय समुदाय और फिलीस्तीन एवं इजराइली प्रशासन द्वारा किए गए मानवीय एवं विकास प्रयासों के लिए खतरा पैदा हो गया है।