नई दिल्ली। इजराइल के खुफिया विभाग ने नए साल के मौके पर भारत में आतंकी हमले की होने की आशंका जाहिर की है।
उसने अपने नागरिकों को आगाह करते हुए कहा कि कि वे भारत में खासकर भारत के दक्षिण-पश्चिमी इलाके में आतंकी हमलों के शिकार हो सकते हैं। इस मद्देनजर उनको सजग रहने की जरूरत है।
इजराइल के प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी इस बयान में चेतावनी दी गई है। दिल्ली इजरायली दूतावास के प्रवक्ता ने भी इस चेतावनी की पुष्टि की है।
चेतावनी में कहा गया है कि नए साल के मौके पर बीच और पब में होने वाली पार्टियों को खास तौर से निशाना बनाया जा सकता है।
भारत के दक्षिण-पश्चिम इलाके जैसे गोवा, पुणे, मुंबई और कोच्चि को ज्यादा खतरा है क्योंकि ये जगहें सैलानियों के बीच ज्यादा लोकप्रिय हैं। इजरायल ने अपने नागरिकों को इन जगहों से दूरी बनाने के लिए कहा है।