गाजा। आतंकियों के रॉकेट हमलों के जवाब में इजराइली लड़ाकू विमानों ने गुरुवार को गाजा पट्टी में आतंकी ठिकानों पर दो बार हवाई हमले किए।
फिलिस्तीनी सुरक्षा और चिकित्सा सूत्रों ने कहा है कि इजराइली लड़ाकू विमानों ने पूर्वी गाजा में एक आतंकी ठिकाने पर हमले किए, जबकि दूसरा हमला मध्य गाजा में हमास पुलिस को निशाना बनाकर किया गया।
हमले से काफी क्षति हुई है, लेकिन कोई हताहत या घायल नहीं हुआ है। उधर, इजराइली मीडिया ने कहा है कि अज्ञात आतंकियों ने तटीय एंक्लेव से इजराइल पर रुक-रुक कर रॉकेट दागे, लेकिन रॉकेट हमले में कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ है।
रॉकेट खुले मैदान में गिरे। आतंकी संभवत: सलाफी संगठन के थे जिनका संबंध इस्लामिक स्टेट से है। हालांकि इजराइली सेना ने हमले के लिए गाजा के हमास शासकों को जिम्मेवार ठहराया है।
उल्लेखनीय है कि गत फरवरी महीने में हमास ने चेतावनी दी थी कि हमास के आतंकी इजराइली सेना के उकसावे की कार्रवाई का माकूल जवाब देंगे।