Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
इजराइली लेखक डेविड ग्रॉसमैन को मैन बुकर पुरस्कार - Sabguru News
Home Opinion Books - Literature इजराइली लेखक डेविड ग्रॉसमैन को मैन बुकर पुरस्कार

इजराइली लेखक डेविड ग्रॉसमैन को मैन बुकर पुरस्कार

0
इजराइली लेखक डेविड ग्रॉसमैन को मैन बुकर पुरस्कार
Israeli author David Grossman wins Man Booker International prize
Israeli author David Grossman wins Man Booker International prize
Israeli author David Grossman wins Man Booker International prize

लंदन। इजराइली लेखक डेविड ग्रॉसमैन ने अपने नवीनतम उपन्यास ‘ए हार्स वॉक्स इनटू ए बार’ के लिए लंदन में 2017 का प्रतिष्ठित मैन बुकर इंटरनेशनल पुरस्कार जीता है।

ग्रॉसमैन ने बुधवार की रात अपने सहयोगी अमोस ओज और पुरस्कार के चार अन्य दावेदारों को हराया, जिसे विदेशी भाषा के उपन्यास लेखकों को अंग्रेजी में अनुवादित करने के लिए सम्मानित किया जाता है।

पुरस्कार की 50,000 पाउंड (64,000 डॉलर) की राशि का विभाजन बराबर रूप से ग्रॉसमैन और उपन्यास के अनुवादक जेसिका कोहेन में किया जाएगा।

उपन्यास एक स्टैंडअप कॉमेडियन के इर्द-गिर्द घूमता है। वह अपने स्थानीय क्लब में अंतिम शो में जीवन के एक दर्दनाक क्षण से रूबरू कराता है। इसके निर्णायकों ने उपन्यास के महत्वाकांक्षी उच्च कसौटी वाले कार्य की तारीफ की।

पुरस्कार पैनल के अध्यक्ष निक बारली ने कहा कि पुस्तक भावुकता के किसी संकेत के बिना दुख के प्रभाव को उजागर करती है।

उन्होंने कहा कि हम ग्रॉसमैन की भावनात्मक और साथ ही साथ विशेष तरीके के लिए गए जोखिमों, हर वाक्य से प्रभावित है। लेखक के शिल्प के हर शब्द सर्वोच्च उदाहरण के तौर पर मायने रखता है।

ग्रॉसमैन का जन्म जेरुसलम 1954 में हुआ। उन्होंने अपना करियर एक पत्रकार के तौर पर शुरू किया था और उन्हें सार्वजिनिक रेडियो से इजराइल के आलोचनात्मक कवरेज करने पर नौकरी से निकाल दिया गया।

ग्रॉसमैन 1970 से साहित्य रचना कर रहे हैं। उनके कार्यो में ‘द जिगजैग किड’, ‘सी अंडर : लव’ और ‘द बुक ऑफ इंटीमेट ग्रामर’ का 40 से ज्यादा भाषाओं में अनुवाद किया गया है।

ग्रॉसमैन (63) फिलीस्तीनी क्षेत्र में इजराइल के कब्जे के विरोध में और शांति प्रक्रिया के लिए उनके समर्थन के लिए जाना जाता है। उनके पुत्र उरी की हत्या 2006 में इजराइल-हेजबोल्लाह संघर्ष में हुई थी।