Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Istanbul Ataturk airport attack : 41 dead and more than 230 hurt
Home Headlines तुर्की के हवाई अड्डे पर बम धमाका, 41 लोगों की मौत

तुर्की के हवाई अड्डे पर बम धमाका, 41 लोगों की मौत

0
तुर्की के हवाई अड्डे पर बम धमाका, 41 लोगों की मौत
Istanbul Ataturk airport attack : 41 dead and more than 230 hurt in Turkey
Istanbul Ataturk airport attack : 41 dead and more than 230 hurt in Turkey
Istanbul Ataturk airport attack : 41 dead and more than 230 hurt in Turkey

इस्तांबुल/नई दिल्ली। तुर्की के शहर इस्तांबुल के अतातुर्क अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तीन आत्मघाती हमलावरों ने खुद को उड़ा लिया। इस बम धमाके में 41 लोगों की मौत हो गई और 230 अन्य घायल हो गए।

शुरुआती जांच में हमलों के पीछे इस्लामिक स्टेट का हाथ होने की सम्भावना जताई गई है। यहां दिल्ली में विदेश मंत्रालय ने बताया है कि हमले के बाद इस्तांबुल के अतातुर्क एयरपोर्ट को दोबारा खोला दिया गया है।

अमरीकी विदेश विभाग ने हाल ही में तुर्की जाने वाले अपने नागरिकों के लिए सावधानी बरतने की चेतावनी जारी की थी। भारतीय विदेश मंत्रालय के मुताबिक इस्तांबुल आतंकी हमले में कोई भी भारतीय हताहत नहीं हुआ है।

भारतीय दूतावास इस्तांबुल प्रशासन और तुर्की के स्वास्थ्य मंत्रालय के संपर्क में बना हुआ है। तुर्की में भारतीय दूतावास ने 05303142203 और वाणिज्य दूतावास ने +90-530-5671095/8258037/4123625/ नंबर जारी किया है।

तुर्की में दूतावास और वाणिज्य दूतावास ने जरूरतमंद भारतीयों के लिए यह इमर्जेंसी नंबर ट्वीट किया है। दिल्ली और मुंबई की ओर आने वाले तर्किश एयर के विमानों ने इस्तांबुल से बीती रात आठ बजे उड़ान भरी थी।