इस्तांबुल। तुर्की के सबसे बड़े शहर इस्तांबुल में नए साल के जश्न के दौरान एक क्लब में फायरिंग हुई। इसमें फिलहाल 35 लोगों के मारे जाने की खबर है। 50 लोग घायल हुए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बंदूकधारी सांता क्लॉज की ड्रेस में था। वह राइफल लेकर लोगों की बीच पहुंचा और फायरिंग करनी शुरू कर दी।
इस्तांबुल के गर्वनर का कहना है कि शहर के एक नाइट-क्लब पर हुए हमले में कम से कम 35 लोग मारे गए हैं। मृतकों में एक पुलिस अधिकारी भी शामिल है। उन्होंने इस हमले को चरमपंथी हमला बताया है।
स्थानीय समयानुसार देर रात लगभग डेढ़ बजे हुए इस हमले में कम से कम 40 लोग घायल हुए हैं। गवर्नर का कहना है कि इस हमले में एक हमलावर शामिल था।
मालूम हो कि हाल के महीनों में हुए चरमपंथी हमलों के मद्देनज़र तुर्की हाई अलर्ट पर था जिसकी वजह से शहर में लगभग 17,000 पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया था।