Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
इसुजु ने एयरकंडिशन ‘डी मैक्स’ पेश की – Sabguru News
Home Business Auto Mobile इसुजु ने एयरकंडिशन ‘डी मैक्स’ पेश की

इसुजु ने एयरकंडिशन ‘डी मैक्स’ पेश की

0
इसुजु ने एयरकंडिशन ‘डी मैक्स’ पेश की
Isuzu motors launches two new variants of D Max range
Isuzu motors launches two new variants of D Max range
Isuzu motors launches two new variants of D Max range

चेन्नई। हल्के व्यावसायिक वाहन बनाने वाली कंपनी इसुजु मोटर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने सोमवार को भारतीय बाजार में पिकअप डी मैक्स का एयरकंडिशन संस्करण और कैब चेसिस मॉडल पेश करने का ऐलान किया है।

कंपनी ने यहां बताया कि विभिन्न क्षेत्रों जैसे कैटरिंग, हार्डवेयर, रोजमर्रा की उपभोक्ता वस्तुओं आदि का कारोबार करने वाले ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए एयरकंडिशन पिकअप पेश किया गया है।

इस तरह के पिकअप सिंगल कैब मॉडल में बनाए गए हैं। कंपनी ने कहा कि भारत में अधिकांश क्षेत्रों में पूरे साल करीब 25 डिग्री सेल्सियस तापमान रहता है और इसके मद्देनजर उच्च क्षमता के रेफ्रिजरेटेड वाहनों की जरूरत पडती है। इसको ध्यान में रखते हुये एयरकंडिशन पिकअप भी तैयार किए गए हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here