Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
it commissioner said, don't afraid with it department
Home Breaking पहले जीरो बैलेंस और एकाएक ढाई लाख जमा की चालाकी नहीं चलेगीः मुख्य आयकर आयुक्त

पहले जीरो बैलेंस और एकाएक ढाई लाख जमा की चालाकी नहीं चलेगीः मुख्य आयकर आयुक्त

0
पहले जीरो बैलेंस और एकाएक ढाई लाख जमा की चालाकी नहीं चलेगीः मुख्य आयकर आयुक्त
income tax department
income tax department
income tax department

जैसलमेर। देश में 8 जनवरी को पांच सौ और एक हजार के नोट बंद होने के बाद राजस्थान में आयकर की कार्रवाई को लेकर फैल रही अफवाहों से व्यापारियों और आमजन में डर व्याप्त हो गया है। ऐसे में राजस्थान के मुख्य आयकर आयुक्त के.सी. जैन ने व्यापारियों और जनता से अफवाहों से सावधान रहने की अपील की है। जैसलमेर में रविवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए जैन ने कहा कि कहा कि लोगों को बेवजह डरने की जरूरत नहीं है और न ही आयकर विभाग इस तरह से कोई कार्रवाई कर रहा है जैसी अफवाहें फैल रही है। वे अपने निजी दौरे पर जैसलमेर आये थे।
जैन ने कहा कि उन लोगों को बिल्कुल भी डरने की जरूरत नहीं है जिनके पास अपने पैसों का हिसाब-किताब है, लेकिन जिन लोगों के पास हिसाब-किताब नहीं है सरकार द्वारा यह कदम उन लोगों को सामने लाने के लिए ही उठाया गया है। पिछले सालों में लोगों में आयकर को लेकर काफी जागरूकता आई है और जो लोग आयकर विभाग से संपर्क में आए हैं। उनमें भय भी खत्म हुआ है।
उन्होंने लोगों मे अपने पैसों को लेकर बन रहे भय पर तसल्ली दिलाते हुए कहा कि सरकार ने प्रत्येक व्यक्ति को अपने खाते में 2.5 लाख रुपये जमा करने की छूट दी है। ऐसे में आम आदमी को तो कहीं भी डरने की जरूरत नहीं है और रही बात व्यापारियों की तो सरकार का उद्देश ही यही था कि देश में हो रहे व्यापार में बैंकिंग का इस्तेमाल बढे इसी को लेकर यह कदम उठाया गया है।
जैन ने कहा कि कैश को लेकर आ रही दिक्कत का सीधा सीधा इलाज है कि आप अपना पैसा अपने बैंक खाते में जमा करें और किसी भी भुगतान के लिए चैक और डेबिट कार्ड का प्रयोग करें जिससे आपका ट्रांजेक्शन भी सुरक्षित रहेगा और सरकार को भी इन सभी ट्रांजेक्शन की जानकारी रहेगी जिससे कर का दायरा बनाने में सुविधा मिल सके।
मुख्य आयकर आयुक्त ने बताया कि इन दिनों बाजारों में भय है कि आयकर विभाग कार्यवाही कर रहा है और जिसके चलते जगह जगह बाजार बंद हो रहे है। उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है और आयकर विभाग कोई कार्यवाही कर भी नहीं रहा है क्योंकि जब आप अपना पैसा स्वतः ही अपने बैंक खातों में जमा करवाना शुरू कर देंगे तो आयकर विभाग को चल कर आपके पास आने की जरूरत ही नहीं होगी बल्कि सारी जानकारी अपने आप ही मिल जायेगी।
उन्होंने इस संबंध में लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि कुछ लोग अपने काले धन को दूसरों के खातों में जमाकरवा कर छूट लेने की कोशिस भी कर रहे हैं जिससे बाजार में कमीशनखोरी का माहौल बन गया है लेकिन विभाग की उन सभी खातों पर भी निगाह है जिनमें पिछले लम्बे समय से जीरो बैलेंस था और एकाएक 2.5 लाख जमा हो गया है इसलिए किसी भी तरह की चालाकी अब काम नहीं आने वाली है। उन्होंने कहा कि सरकार ने जिस मंशा के साथ इतना बडा निर्णय लिया है देशवासियों को भी उसी ईमानदारी के साथ इस निर्णय का सम्मान करते हुए अपनी आय को उजागर करना चाहिए।

read this also…

https://www.sabguru.com/one-person-arrest-for-illegal-treding-of-tendered-notes/

https://www.sabguru.com/26-lakh-rupee-siezed-in-chattisgarh/

https://www.sabguru.com/pm-modi-say-benami-property-is-next-target/