Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
एक्सिस बैंक की ब्रांच पर आयकर की छापेमारी – Sabguru News
Home Breaking एक्सिस बैंक की ब्रांच पर आयकर की छापेमारी

एक्सिस बैंक की ब्रांच पर आयकर की छापेमारी

0
एक्सिस बैंक की ब्रांच पर आयकर की छापेमारी

raid-income-tax
नई दिल्ली। इंकम टैक्स विभाग ने शुक्रवार को एक्सिस बैंक की कश्मीरी गेट शाखा पर छापेमारी की। हाल ही में 3.5 करोड़ की नकदी के साथ पकड़े गए दो लोगों की तफ्तीश के दौरान मिले इनपुट के आधार पर यह छापेमारी की गई है।


सूत्रों के मुताबिक यह बैंक मैनेजर कमीशन के तौर पर सोना लिया करते थे और इसके बदले नए नोट उन्हें दिया करते थे। उल्लेखनीय है कि सरकार ने कालाधन को समाप्त करने के लिए आठ नवम्बर को 500 और 1000 के नोटों को कानूनी वैधता समाप्त कर दी थी।

सूत्रों के मुताबिक आयकर विभाग में कश्मीरी गेट शाखा के एक्सिस बैंक और उनके दो मैनेजरों के घर पर तलाशी ली गई है और इन दोनों से पूछताछ भी की गई है।