Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
यह टीवी एक्ट्रेस बनना चाहती है कंगना और विद्या बालन की तरह – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood यह टीवी एक्ट्रेस बनना चाहती है कंगना और विद्या बालन की तरह

यह टीवी एक्ट्रेस बनना चाहती है कंगना और विद्या बालन की तरह

0
यह टीवी एक्ट्रेस बनना चाहती है कंगना और विद्या बालन की तरह
It wants to be a TV actress like Kangna and Vidya Balan

It wants to be a TV actress like Kangna and Vidya Balan

सबगुरु न्यूज़: छोटे परदे की यह एक्ट्रेस बनना चाहती है कंगना और विद्या बालन की तरह यह सपना है टीवी अभिनेत्री ‘कनीशा मल्होत्रा’ का कनीशा का कहना है कि वह राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री ‘कंगना रनौत’ और ‘विद्या बालन’ जैसी शक्तिशाली भूमिकाएं निभाने को उत्सुक हैं और वो आने वाले फ्यूचर में कड़ी मेहनत कर इस मुकाम तक पहुंचने की कोशिश करेंगी|

अपनी गर्लफ्रेंड को दें इनमें 5 में से कोई भी एक गिफ्ट, होगी बहोत इम्प्रेस

कनीशा ‘जय जय जय बजरंग बली’, ‘महारक्षक देवी’ और ‘ये हैं मोहब्बतें’ जैसे टीवी धारावाहिकों में नजर आ चुकीं है कनीशा ने कहा की कॉमेडी करना उनकी विशेषता है|

इस तरह दे अपनी गर्लफ्रेंड को डेट, होगी बहोत इम्प्रेस

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि,’मैं हास्य भूमिकाओं का आनंद लेती हूं, क्योंकि कॉमिडी मेरी विशेषता है यह अपने आप मुझमें आई, इसलिए मैंने एक नए वेब चैनल के लिए हाल ही में कॉमिडी वेब श्रृंखला लिखी है इसके अलावा, मैं अपरंपरागत भूमिकाएं निभाना चाहती हूं, जहां विद्या और कंगना की फिल्मों की तरह महिलाएं शक्तिशाली हों’|

इस तरह जाने लड़कियों के गुप्त इशारे

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE