![दिल्ली के प्रदूषण पर श्रृद्धा ने कहा बहुत परेशान करने वाला था दिल्ली के प्रदूषण पर श्रृद्धा ने कहा बहुत परेशान करने वाला था](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/11/mill.jpg.jpg)
![it was so disturbing : Shraddha kapoor on pollution in delhi](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/11/mill.jpg.jpg)
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री श्रृद्धा कपूर अपनी आगामी फिल्म ‘रॉक ऑन 2’ का प्रचार करने के लिए पिछले दो दिनों से दिल्ली में थी और वह शहर के प्रदूषण की वजह से परेशान हुईं।
फरहान अख्तर, अर्जुन रामपाल, प्रणब कोहली और शशांक अरोड़ा के साथ श्रृद्धा पिछले दो दिन से दिल्ली में थी। अभिनेत्री ने अपने प्रशंसकों से अनुरोध किया कि वह प्रकृति को बचाने की दिशा में काम करें।
उन्होंने ट्विटर पर कहा कि रॉक ऑन 2′ के प्रचार के लिए दो दिनों से दिल्ली में थी और खांसी के साथ उनकी वापसी हुई जो वहां के प्रदूषण की वजह से हुई।
प्रदूषण युक्त धुंध और ठीक ढंग से सांस भी नहीं लेना बहुत परेशान करने वाला था। हमें अपना कुछ समय अपने पर्यावरण के लिए देना चाहिए।
दिल्ली दिवाली के बाद से ही धुंध की चपेट में थी और स्थिति को सामान्य करने के लिए कई एहतियाती उपाय किए गए। फिल्म इसी शुक्रवार को रिलीज हो रही है।