नई दिल्ली। अगस्ता वेस्टलैंड सौदे में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया का नाम लिये जाने के बाद कांग्रेस के हंगामे पर संसदीय कार्य राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने सवाल किया कि बोफोर्स से अगस्ता तक हर रिश्वत और घोटाले की उड़ान का पसंदीदा पड़ाव इटली क्यों है? नकवी ने तंज कसते हुए कहा कि ‘घूस देने वाला जेल में और लेने वाला वेल में’।
उन्होंने कहा कि लोगों की उन लोगों की जवाबदेही भी तय होनी चाहिए जिन्होंने दोनों हाथों से खुलेआम लूट करने की छूट दी। नकवी ने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार आने के बाद लूटलॉबी पर तालाबंदी लग गई है।
कल शपथ लेने के बाद आज बुधवार को राज्यसभा में अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदा मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का नाम लिया, जिसके बाद ही सदन में भारी हंगामा शुरु हो गया और सदन की कार्यवाही बाधित हुई।
हंगामें के बीच कांग्रेस सदस्यों ने स्वामी को ‘सीआईए एजेंट’ तक कह डाला। भारी शोर-शराबे के कारण सदन की कार्यवाही पहले 10 मिनट और बाद में 12 बजे तक स्थगित करना पड़ा। सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर उपसभापति पी.जे. कुरियन ने स्वामी को दूसरे सदन के सदस्य का नाम नहीं लेने को कहा और सोनिया का नाम रिकॉर्ड से हटा दिया गया।
राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि उन्हें तब तक नहीं बोलने दिया जाएगा,जब तक कि वह अपना बयान वापस नहीं ले लेते। इस पर केंद्रीय संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि किसी सदस्य को बोलने न देना उसके अधिकार का हनन है।
केंद्रीय मंत्री नकवी ने विपक्षी सदस्यों पर अपनी पार्टी के सदस्य को ‘धमकाने’ का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यह ठीक नहीं है कि एक सदस्य दूसरे को धमकाए।
प्रश्नकाल के लिए शुरू होने पर स्वामी ने राज्यसभा के उपसभापति हामिद अंसारी से कहा कि उन्हें बोलने नहीं दिया जा रहा। इस पर अंसारी ने कहा कि वह प्रश्नकाल के दौरान इस मुद्दे पर नहीं बोल सकते।