रोम | इटली में अभियोजक आतंकवाद-रोधी इकाई द्वरा गिरफ्तार मारक्को मूल की महिला की जांच कर रहे हैं। एएनएसए न्यूज ने आतंकवाद-रोधी पुलिस डीआईजीओएस के हवाले से बताया कि शुरुआती जानकारी के अनुसार, 35 वर्षीय महिला इस्लामिक स्टेट (आईएस) के एक आतंकवादी से प्रेम के कारण अपने तीन बच्चों के साथ उससे मिलने के लिए कथित तौर पर सीरिया गई थी। इस आतंकवादी से उसकी मुलाकात आनलाइन हुई थी। महिला को फ्रांस के अंतर्राष्ट्रीय वारंट पर मिलान के मालपेंसा हवाई अड्डे से 23 दिसम्बर गिरफ्तार किया गया जहां उसके बच्चों के इतालवी पिता रहते हैं और उन्होंने इसी स्थान पर महिला के लापता होने की जानकारी दी थी। महिला पर इटली में अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद का आरोप लग सकता है। वह सात महीने की गर्भवती भी है।
अधिकारियों ने नवंबर में महिला का पता लगाया था जब उसे सीरिया से वापस आते समय तुर्की से निष्कासित कर दिया गया था। फ्रांस के अभियोजक यह पता लगाने की कोशिश करेंगे कि क्या वह अपने बच्चों को आईएस की बाल लड़ाकू शाखा में तो नहीं भर्ती कराना चाहती थी। महिला को 29 दिसम्बर को होने वाली प्रत्यर्पण की सुनवाई से पहले मिलान के सैन विटोरे जेल में कैद किया गया है।
विश्व से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE