नई दिल्ली। चीनी मोबाइल निर्माता ट्रांसन होल्डिंग्स की इकाई आईटेल मोबाइल ने गुरुवार को अपना नवीनतम स्मार्टफोन ‘पॉवरप्रो पी41’ भारतीय बाजार में उतारा, जिसकी कीमत 5,999 रुपए है।
इस 4जी स्मार्टफोन की मुख्य विशेषता इसकी 5,000 एमएएच की बैटरी है, जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि यह 35 दिनों का स्टैंड बाई टाइम तथा 51 घंटों का टॉक टाइम प्रदान करता है।
LG का यह न्यू टेबलेट कब होगा लांच जाने
GIONEE का यह स्मार्टफोन हुआ लांच जाने इसकी कीमत
इस फोन में 1.3 गीगाहर्टज का क्वैड कोर प्रोसेसर, 1 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज है, जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
न्यू गैजेट्स के बारे में जानने के लिए यहां क्लीक करें
आईटेल मोबाइल इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुधीर कुमार ने एक बयान में कहा कि अत्याधुनिक फीचर्स जैसे एंड्रायड 7.0 नूगा और बेजोड़ लंबे समय तक चलनेवाली बैटरी के साथ ‘पॉवरप्रो पी41’ उच्च श्रेणी के प्रदर्शन और स्टाइल से भरपूर डिजायन का बेजोड़ संगम है जो भारतीय ग्राहकों को खुश करेगी।
इस स्मार्टफोन में 5 इंच का एफडब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले के साथ 5 मेगापिक्सल का पिछला कैमरा तथा 2 मेगापिक्सल का अगला कैमरा है।