नई दिल्ली। फिल्म एक्ट्रेस सायशा सहगल का कहना है कि वह भाग्यशाली हैं कि उन्हें अपनी कैरियर की शुरुआत में सुपरस्टार अजय देवगन के साथ काम करने का मौका मिला, जबकि बॉलीवुड में सबके लिए शुरुआत करने का अच्छा मौका मिलना आसान नहीं होता है।
19 वर्षीय इस अभिनेत्री को शुरू में इस परियोजना को लेकर घबराहट थी लेकिन सायशा का कहना है कि अजय ने उन्हें इस फिल्म के सेट पर सहज महसूस कराने में काफी सहयोग किया। सायशा की पहली फिल्म ‘शिवाय’ शुक्रवार को रिलीज हुई है।
सायशा ने कहा कि मैं अब चाहती हूं कि लोग मेरे काम को पसंद करें। मैंने खुद फिल्म अभी तक नहीं देखी है। इसलिए मैं अब उत्सुकतापूर्वक इसे देखने का इंतजार कर रही हूं कि यह फिल्म देखने में कैसा लगती है। यह मेरे उपर ईश्वर की कृपा है क्योंकि इस फिल्म इंडस्ट्री में शुरुआत करने का अच्छा मौका मिलना आसान नहीं होता है।
उन्होंने बताया और जब आपको अजय देवगन जैसे एक बड़े अभिनेता के साथ अपने कैरियर की शुरआत करने का मौका मिलता है तो यह किसी भी पदार्पण कर रहे कलाकार के लिए बहुत बड़ी बात होती है।
उन्होंने इस फिल्म का निर्देशन भी किया है जो वे अकसर नहीं करते हैं और इन सब चीजों में कुछ ऐसी बात है कि यह मेरे पदार्पण को लेकर मेरे विश्वास को सुनिश्चित करता है। इस फिल्म के जरिये एरिका कार भी बॉलीवुड की दुनिया में कदम रख रही है।
सायशा का कहना है कि ‘शिवाय’ एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म नहीं बल्कि यह एक्शन से भरपूर एक इमोशनल ड्रामा फिल्म है और इस फिल्म के प्रत्येक किरदार इसका महत्वपूर्ण हिस्सा है। सभी ने बहुत अच्छा काम किया है।