Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
परिणीति बोलीं, चोपडा फैमिली के ब्लड में है अच्छी सिगिंग – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood परिणीति बोलीं, चोपडा फैमिली के ब्लड में है अच्छी सिगिंग

परिणीति बोलीं, चोपडा फैमिली के ब्लड में है अच्छी सिगिंग

0
परिणीति बोलीं, चोपडा फैमिली के ब्लड में है अच्छी सिगिंग
it's in our Blood to sing, says parineeti chopra about her family genes
it's in our Blood to sing, says parineeti chopra about her family genes
it’s in our Blood to sing, says parineeti chopra about her family genes

मुंबई। आगामी फिल्म ‘मेरी प्यारी बिन्दु’ में परिणीति चोपड़ा के आवाज में गाना सुनकर उनके प्रशंसक आश्चर्य में पड़ गए हैं, लेकिन अभिनेत्री का कहना है कि उनका परिवार हमेशा से जानता था कि वह अच्छा गा सकती हैं। 27 वर्षीया अभिनेत्री की बहन प्रियंका चोपडा एक पेशेवर गायिका हैं।

यह पूछने पर कि गाना गाने की बात पर प्रियंका की क्या प्रतिक्रिया थी, परिणीति ने कहा कि वास्तव में मेरे परिवार में सभी लोग उत्साहित थे, क्योंकि सब जानते हैं कि हम सभी गा सकते हैं। मुझे लगता है कि हमारे खून में ही गाना है।

उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि चोपडा परिवार के रक्त में ही गाना है, ऐसे में वह बहुत खुश थे कि मुझे पेशेवर तरीके से ऐसा करने का मौका मिल रहा है। परिणिति लंबे समय के अंतराल के बाद इस फिल्म में नजर आनेवाली है। फिल्म में आयुष्मान खुराना भी मुख्य भूमिका में हैं।