नई दिल्ली। चीन की प्रमुख इलेक्ट्रोनिक कंपनी आईवूमी ने गुरुवार को भारत में सस्ती कीमत के अपने दो नए स्मार्टफोन ‘मी4’ और ‘मी5’ लांच किया। भारत में इनकी कीमत क्रमश: 3,499 और 4,499 रुपए है।
जहां ‘मी4’ में 4.5 इंज की डिस्प्ले है, वहीं ‘मी5’ में 2.5 डी के घुमावदार कांच के साथ 5 इंच की एचडी-आईपीएस डिस्प्ले है। दोनों ही स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नौगट पर चलते हैं।
ये भी पढें
Xiaomi का 5300mAh बैटरी वाला Mi Max Max 2 स्मार्टफोन लॉन्च
लेनोवो का एंड्रायड 7.0 नूगा अपडेट वर्जन लॉन्च
Kodak का कैमरा-केंद्रित स्मार्टफोन Ektra कीमत 19,990 रुपए
भारत में आईवूमी के सीईओ अश्विन भंडारी ने एक बयान में कहा कि हम अपनी ‘मी सीरीज’ के स्मार्टफोन विकसित रूप ‘मी4’ और ‘मी5’ लांच कर खुश हैं। हमने फ्लिपकार्ट के साथ सहयोग किया है। फ्लिपकार्ट के साथ यह ऑनलाइन खुदरा व्यापार सहयोग हमारे उत्पादों को टीयर-1, टीयर-2, टीयर-3 शहरों में पहुंच में मददगार होगा।
‘मी4’ में 1 जीबी रैम और 8 जीबी तक की आंतरिक मेमोरी है, जिसे 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसके पिछले कैमरा एलइडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का है और अगला कैमरा 5 मेगापिक्सल का है।
‘मी5’ में 2 जीबी रैम और 16 जीबी तक की आंतरिक मेमोरी है, जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसका पिछला कैमरा एलइडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का है और अगला कैमरा 5 मेगापिक्सल का कैमरा लगा हुआ है।