नई दिल्ली। चीनी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी आईवूएमआई ने शुक्रवार को भारत में 5,499 और 6,499 रूपये कीमत के दो नए सस्ते 4जी वोल्ट स्मार्टफोन ‘एमई 3’ और ‘एमई 3एस’ को लॉन्च किया।
दोनों स्मार्टफोन में 5.2 इंच की एचडी आईपीएस शटरप्रूफ डिस्प्ले के साथ 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन 64-बिट क्वाड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर और एंड्रॉइड 7.0 नोऊगाट के साथ है।
आईवूएमआई इंडिया के सीईओ अश्विन भंडारी ने अपने एक बयान में कहा कि हम भारत के उपभोक्ताओं के जीवन को आसान और बेहतर बनाने के लिए ‘एमई 3’ और ‘एमई 3एस’ फोन को अपने प्रमुख फोन के रूप में लॉन्च करके काफी खुश हैं।
‘एमई 3’ में 2 जीबी रैम आर 16 जीबी इंटरनल मेमोरी (128 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है) और 8 एमपी रियर स्पोर्ट्स और फ्रंट कैमरा दिया गया है।
‘एमई 3एस’ में 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल (28 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है) और 13 एमपी रियर स्पोर्ट्स एवं 8 एमपी फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह दोनों स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध हैं।
https://www.sabguru.com/this-smartphone-of-honor-is-launched-at-a-very-low-cost/
https://www.sabguru.com/this-vivo-smartphone-will-be-available-in-india-from-september-15/
https://www.sabguru.com/lenovo-k8-plus-with-dual-rear-cameras-launched-at-rs-10999/
https://www.sabguru.com/mafe-mobile-launches-affordable-4g-smartphone-for-rs-3999/