Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Jabalpur - Howrah Shaktipunj Express derails near karaila station
Home Breaking पटरी से उतरी जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस, एक घंटे रुका रेल यातायात

पटरी से उतरी जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस, एक घंटे रुका रेल यातायात

0
पटरी से उतरी जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस, एक घंटे रुका रेल यातायात
Jabalpur - Howrah Shaktipunj Express derails near karaila station
Jabalpur - Howrah Shaktipunj Express derails near karaila station
Jabalpur – Howrah Shaktipunj Express derails near karaila station

कटनी/भोपाल। जबलपुर से हावड़ा जाने वाली शक्तिपुंज एक्सप्रेस शनिवार सुबह सिंगरौली-चोपन रेल ट्रैक पर पटरी से उतर गई। दुर्घटना से घबराए यात्री ट्रेन से उतरकर दूर खड़े हो गए। दुर्घटना के कारण इस ट्रैक पर करीब एक घंटे तक रेल यातायात बाधित रहा।

रेलवे के तकनीकी कर्मचारियों ने करीब एक घंटे की मशक्‍कत के बाद ट्रेन के डिब्‍बों को वापस पटरी पर चढ़ाया, जिसके बाद ट्रेन को आगे रवाना किया गया। दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्‍या 11447 शनिवार सुबह अपने निर्धारित समय पर जबलपुर से रवाना हुई। ट्रेन कटनी होते हुए सिंगरौली-चौपल लाइन से हावड़ा जा रही थी। सुबह लगभग 8 बजे जब ट्रेन करैला रोड स्टेशन के पास थी, उसका इंजन और कुछ डिब्‍बे पटरी से उतर गए।

हालांकि ट्रेन की रफ्तार कम होने के कारण कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन जोर का झटका लगने के कारण यात्रियों में अफरातफरी मच गई। शक्तिपुंज ट्रेन हादसे की खबर लगते ही रेलवे के वरिष्‍ठ अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए।

रेलवे के तकनीकी स्‍टाफ ने आते ही पटरी से उतरी ट्रेन को पटरी पर लाने के प्रयास शुरू कर दिए। उन्‍हें इस काम में करीब एक घंटे का समय लगा, जिसके बाद ट्रेन को आगे रवाना कर दिया गया।

कटनी के स्‍टेशन मास्‍टर संजय दुबे के अनुसार एक घंटे के अंदर ही ट्रेक चालू हो गया था। हादसा किस वजह से हुआ है, इस संबंध में रेल अधिकारियों से फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।