Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
जेब्रा ‘एलीट 25ई’ हेडफोंस लांच, कीमत 3999 रुपए – Sabguru News
Home Business जेब्रा ‘एलीट 25ई’ हेडफोंस लांच, कीमत 3999 रुपए

जेब्रा ‘एलीट 25ई’ हेडफोंस लांच, कीमत 3999 रुपए

0
जेब्रा ‘एलीट 25ई’ हेडफोंस लांच, कीमत 3999 रुपए
Jabra 'Elite 25e' headphones launched in India
Jabra ‘Elite 25e’ headphones launched in India

नई दिल्ली। डेनमार्क की जीएन नेटकॉम की सहायक कंपनी जेब्रा ने मंगलवार को भारतीय बाजार में जेब्रा ‘एलीट 25ई’ हेडफोंस 3,999 रुपए में लांच किया। यह कंपनी इन-इयर और ऑन-इयर ऑडियो वेयरेबल्स का निर्माण करती है। ये हेडफोन्स संगीत के अलावा कॉल करने या सुनने के काम भी आते हैं तथा इसका बैटरी टाइम 18 घंटे है।

जेब्रा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैलम मैकडॉलर ने एक बयान में कहा कि इसी कीमत में बाजार में उपलब्ध किसी भी अन्य डिवाइस की बैटरी लाइफ उतनी नहीं है, जितनी ‘जेब्रा एलीट 25ई’ हेंडफोंस की है।

हवा और जल रोधी इस डिवाइस में एप्पल सिरी और गूगल नाउ के लिए समर्पित बटन दिया गया है। इसकी नई इयरजेल डिजाइन के कारण यह पहनने में अधिक सुरक्षित और आरामदायक है तथा इससे आवाज का रिसाव भी काफी कम होता है।

इस हेडफोन को ब्लूटूथ के माध्यम से आठ डिवाइसों को कनेक्ट किया जा सकता है, जिसमें दो डिवाइसों को एक ही समय पर एक साथ ‘मल्टीयूज’ फीचर के साथ कनेक्ट किया जा सकता है।