Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
जोधपुर आएंगे जैकी चेन, उम्मेद भवन में करेंगे फिल्म कूंग-फू-योगा की शूटिंग - Sabguru News
Home Entertainment Bollywood जोधपुर आएंगे जैकी चेन, उम्मेद भवन में करेंगे फिल्म कूंग-फू-योगा की शूटिंग

जोधपुर आएंगे जैकी चेन, उम्मेद भवन में करेंगे फिल्म कूंग-फू-योगा की शूटिंग

0
जोधपुर आएंगे जैकी चेन, उम्मेद भवन में करेंगे फिल्म कूंग-फू-योगा की शूटिंग
Jackie Chan will be Kung Fu Yoga shooting at Umaid Bhawan palace in jodhpur
Jackie Chan will be Kung Fu Yoga shooting  at Umaid Bhawan palace in jodhpur
Jackie Chan will be Kung Fu Yoga shooting at Umaid Bhawan palace in jodhpur

जोधपुर। दिग्गज फिल्म अभिनेता जैकी चेन जोधपुर के उम्मेद भवन में बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर फरहा खान के इशारों पर ठुमके लगाते नजर आएंगे।

चेन भारत और चीन के संयुक्त उपक्रम के रूप में बन रही अपनी आगामी फिल्म कूंग-फू-योगा की जोधपुर में शूटिंग करने को 27 मार्च को जोधपुर आएंगे। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक्शन स्टार के रूप में ख्यात जैकी की यह फिल्म एक्शन, रहस्य और रोमांच से भरपूर होगी।

जैकी चेन की फिल्मों में कभी गाने नहीं होते। वे पहली बार बॉलीवुड स्टाइल गाने का हिस्सा बनेंगे। कई भाषा में बन रही उनकी इस फिल्म में हिन्दी दर्शकों को ध्यान में रख गाना शामिल किया गया है।

इस फिल्म में उनके सह कलाकार सोनू सूद के कहने पर फराह खान को इस गाने के पिल्मांकन के लिए चुना गया है। फराह खान की कोरियोग्राफी में यह गाना प्रसिद्ध उम्मेद भवन में फिल्माया जाएगा। इस गाने में जैकी चेन पूरी तरह से मारवाड़ी रंग में रंगे नजर आएंगे। उनके लिए विशेष रूप से ड्रेस का निर्माण कराया गया है।

यह है फिल्म की कथा

तिब्बत में सदियों पहले मगध का बहुत बड़ा खजाना बर्फीले तूफान में दब गया था। उसकी खोज की कहानी है कूंग-फू-योगा। इस फिल्म में जैकी को चीन के प्रसिद्ध टेराकोटा वॉरियर म्यूजियम का प्रोफेसर बताया गया है। जो खजाने की खोज में मदद करता है।

अत्याधुनिक संचार साधनों की मदद से खजाने की खोज की जाती है। कई अवरोध के बाद वे अपनी टीम के साथ बर्फ में दबी एक गुफा तक पहुंच जाते है। उनकी टीम का एक सदस्य बड़ा हीरा लेकर जैकी व उनके साथियों को बर्फीली गुफा में कैद कर भाग जाता है।

भीषण सर्दी में जैकी योगा की मदद से स्वयं को जिंदा रखते हुए वहां से बाहर निकलते है। कई भाषा में बन रही इस फिल्म की शूटिंग चीन, आयरलैंड व दुबई में हो चुकी है। अब भारत में इसकी शूटिंग का दौर चलेगा।