कोटा। फिल्म कलाकार जैकी श्राफ ने फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ हुई मारपीट के मुद्दे पर कहा कि हर बात का हल प्यार व मोहब्बत से निकाला जा सकता है।
यदि किसी निर्देशक ने इतिहास की किसी बात को गलत तरीके से पेश किया है तो देश में सेंसर बोर्ड भी काम करता है उसे भी अपना काम करने दें।
कोटा में सोमवार को रजवाड़ा क्रिकेट के उद्घाटन समारोह में पहुंचे श्राफ ने पत्रकारों से कहा कि इतिहास से छेड़छाड़ को लेकर किसी समाज विशेष को आपत्ति है तो समाज के अग्रज आपस में बैठकर प्यार मोहब्बत से हल निकाल सकते हैं।
किक्रेट टीम के लगाव के बारे पूछे प्रश्न पर उन्होंने कहा कि सचिव तेन्दुलकर व राहुल द्रविड उनके पसंदीदा खिलाड़ी रहे हैं। अपने बेटे अभिनेता टाइगर के बारे में उन्होंने कहा कि टाइगर अपने निर्णय लेने में स्वतंत्र है।
अपनी आने वाली फिल्म के बारे में उन्होने कहा कि सरकार-3 में वह अमिताभ बच्चन के साथ नजर आएंगे।