Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
अभिनेत्री जैकलीन को पसंद है पेडीक्योर कराना – Sabguru News
Home Entertainment अभिनेत्री जैकलीन को पसंद है पेडीक्योर कराना

अभिनेत्री जैकलीन को पसंद है पेडीक्योर कराना

0
अभिनेत्री  जैकलीन को पसंद है पेडीक्योर कराना
jacqueline fernandez loves pedicure on the go

jacqueline fernandez loves pedicure on the go

मुंबई। अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज को अपनी व्यस्तताओं के बीच अपने लिए बमुश्किल ही समय मिलता है। वह कहती हैं कि इसलिए उन्हें सफर में भी पेडीक्योर कराने से गुरेज नहीं है।

सनस्क्रीन के ज्यादा इस्तेमाल से आपके शरीर में विटामिन डी की…

जैकलीन फुट केयर संबंधित ब्रांड “स्कॉल” का विज्ञापन करती हैं। उन्होंने यहां गुरूवार को ब्रांड के नए इलेक्ट्रॉनिक फुट फाइलर “वेल्वेट स्मूद” को लांच किया।

गर्मियों में ऐसे रखे अपने आप को फ्रेश

jacqueline fernandez loves pedicure on the go

जैकलीन (29) ने एक बयान में कहा कि मुझे सफर में पेडीक्योर कराने का अनुभव लेना पसंद है। खूबसूरत पांव हर आयुवर्ग की महिलाओं की चाहत हैं, विशेषकर जब वे बिल्कुल परफेक्ट दिखना चाहती हों और पट्टीदार ऊंची हील वाले सैंडिल पहनना चाहती हों।