Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
हीराखंड एक्सप्रेस हुई डिरेल, 25 लोगों की मौत, 50 ज़ख्मी – Sabguru News
Home Andhra Pradesh हीराखंड एक्सप्रेस हुई डिरेल, 25 लोगों की मौत, 50 ज़ख्मी

हीराखंड एक्सप्रेस हुई डिरेल, 25 लोगों की मौत, 50 ज़ख्मी

0
हीराखंड एक्सप्रेस हुई डिरेल, 25 लोगों की मौत, 50 ज़ख्मी
jagdalpur-bhubaneswar-hirakhand express train derails near kuneru station
jagdalpur-bhubaneswar-hirakhand express train derails near kuneru station
jagdalpur-bhubaneswar-hirakhand express train derails near kuneru station

विजयनगरम। आंध्र प्रदेश में विजयनगरम जिले के कुनेरू स्टेशन के पास शनिवार देर रात साढ़े ग्यारह बजे के करीब जगदलपुर-भुवनेश्वर हीराखंड एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस ट्रेन के इंजन और कई कोच पटरी से उतर गए। इस हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई और जबकि 50 से अधिक लोग जख्मी हो गए।

हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। यह ट्रेन भुवनेश्वर जा रही थी। पूर्व तटीय रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी जेपी मिश्रा ने कहा, ‘18448 जगदलपुर-भुवनेश्वर हीराखंड एक्सप्रेस के सात डिब्बे और इंजन कुनेरू स्टेशन के पास पटरी से उतर गए।

इनमें इंजन के अलावा सामानों का एक डिब्बा, दो जनरल डिब्बे, दो स्लीपर डिब्बे, एक एसी थर्ड श्रेणी का डिब्बा और एक एसी सेकंड श्रेणी का डिब्बा शामिल है।’ बतादें कि जिस जगह यह हादसा वह आंध्र प्रदेश और ओडिशा की सीमा के पास है और माओवाद प्रभावित बताया जाता है।

वहीं रायगढ़ा के सब-कलेक्टर मुरलीधर ने बताया, ‘घटना स्थल पर राहत और बचाव का काम जारी है। कई लोग ट्रेन के डिब्बों में फंसे हुए हैं. ऐसे में मृतकों का आंकड़ा अभी बढ़ सकता है।’ आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडु ने हादसे पर दुख जताया है।

वहीं रेल मंत्रालय ने इस बाबत ट्विटर पर जानकारी देते हुए बताया कि कुल चार राहत वैन घटनास्थल पर भेजे गए हैं। अभी प्राथमिकता घायल यात्रियों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाने की है। साथ ही मंत्रालय ने बताया कि रेलमंत्री सुरेश प्रभु हालात पर नजर बनाए हुए हैं और वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचने का आदेश दिया गया है।

रेल मंत्रालय ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। उधर रेलवे के अतिरिक्त डीजी पीआर अनिल सक्सेना ने बताया कि यह हादसा देर रात करीब 11:30 बजे हुआ. अभी हमारा ध्यान बचाव कार्यों पर है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस हादसे के कारण ट्रेन यातायात भी प्रभावित हुआ है और कई ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है।

हीराखंड एक्सप्रेस के दुर्घटना के बाद कुछ ट्रेनों के रुट में परिवर्तन

ओडिशा-आंध्र प्रदेश सीमा पर स्थित कुनेरु रेलवे स्टेशन के निकट हीराखंड एक्सप्रेस दुर्घटना मामले को ध्यान में रखकर रेलवे प्रशासन द्वारा कुछ ट्रेनों के रुट में परिवर्तन किया गया है। रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 13351 धनवाद–एलेप्पी एक्सप्रेस, 18637 हटिया-यशवंतपुर एक्सप्रेस के रुट में परिवर्तन किया गया है। अब ये दोनों ट्रेने टिटलागढ, रायपुर, नागपुर होते हुए जाएंगी।

वहीं, 12375 चेन्नई-आसोनसोल एक्सप्रेस अब खोर्धा रोड-अनुगुल व झारसुगुड़ा होते हुए जाएगी। जबकि 18310 नांदेड़-संबलपुर एक्सप्रेस अब खोर्धा रोड- अनुगुल होते हुए जाएगी।

रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

आंध्र प्रदेश में विजयनगरम जिले के कुनेरू स्टेशन के पास शनिवार देर रात हुए हीराखंड एक्सप्रेस हादसे के बाद से प्रशासन राहत कार्य में जुटा है। ऐसे में घायल लोगों के परिजनों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो, रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।

रेलवे द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर निम्न हैं- –

रायगड़ा में हेल्पलाइन नंबर

1. बीएसएनएल लैंडलाइन नंबर: 06856.223400, 06856.223500
2. मोबाइल: 09439741181, 09439741071
3. एयरटेल: 07681878777 –

विजयनगरम में हेल्पलाइन नंबर

1. रेलवे नंबर: 83331, 83333, 83334.
2. बीएसएनएल लैंडलाइन 08922.221202.
3. खुर्दा कंट्रोल: 0674 2490670
4. भुवनेश्वर स्टेशन: 06742543360
5. बेहरमपुर स्टेशन:06802229632

विसाखापत्तनम में हेल्पलाइन नंबर

1. रेलवे नंबर: 83003, 83005, 8306.
2. बीएसएनएल लैंडलाइन 0891-2746344, 0891-2746330.