इलाहाबाद। जनपद के यमुनापार इलाके के नैनी चाका ब्लाक के समीप जैकवार गांव के समीप मंगलवार की सुबह वायुसेना का विमान अचानक तकनीकी कारणों से खराब होकर गिर गया और उसमें आग लग गयी। हालांकि उसके दोनो पायलट बाल-बाल गये है।
सूचना पर जिम्मेदार अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस हादसे में किसी जनहानि की खबर से अधिकारी इनकार कर रहें है।
बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह वायुसेना का प्रशिक्षण विमान में दो पायलट प्रशिक्षण के लिए बमरौली एयरपोर्ट से निकले।
दोनो पायलट अपने ऐम पर जाने के लिए प्रयास कर रहे थे कि अचानक विमान मे तकनीकी खराबी आ गयी, जिससे विमान यमुनापार इलाके के नैनी कोतवाली क्षेत्र के चाका ब्लाक सीओडी के समीप स्थित जैकवार गांव में एक मकान पर जा गिरा।
विमान गिरते ही गांव में हड़कम्प मच गया और पुलिस को इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। सूचना पर करछना के सीओं एवं एसपी यमुनापार पुलिस बल एवं अग्निशमन दस्ते के साथ मौके पर पहुंचे।
विमान में लगी आग पर किसी तरह काबू पा लिया है। हालांकि विमान के पायलटों को आशंका हुई तो अपने आप को बचाने के लिए आनन-फानन में पैरासूट का प्रयोग किया और कूद गये। दोनो पायलट सुरक्षित बच गये है।
अपर पुलिस अधीक्षक यमुनापार आशुतोष मिश्र ने बताया कि वायुसेना का प्रशिक्षण विमान में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण क्रेस हो गया और गिरते ही उसमे आग लग गयी। हालांकि दोनों चालक बच गये है। ]
इस हादसे में किसी की मौत नहीं हुई है। हादसे की सूचना पर वायु सेना के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और हादसे की जांच शुरू कर दिया है। हालांकि खबर लिखे जाने तक पूर्ण जानकारी नहीं मिल पायी थी।