नई दिल्ली। जगुआर लैंड रोवर इंडिया ने सोमवार को यहां एमवाई17 जगुआर एक्सई का 2.0 लीटर डीजल संस्करण बाजार में पेश किया। नया संस्करण 2.0 लीटर डीजल इंजन की शक्ति से युक्त है, जो 132 केडब्ल्यू का पॉवर आउटपुट देता है।
दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 38.25 लाख रुपए है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि एमवाई17 जगुवार एक्सई तीन संस्करणों -प्योर, प्रेस्टिज और पोर्टफोलियो- में उपलब्ध है। जगुआर एक्सई के पेट्रोल संस्करण की कीमत 37.25 लाख रुपए है।
बयान के अनुसार, जगुआर लैंड रोवर इंडिया लिमिटेड (जेएलआरआईएल) के प्रबंध निदेशक रोहित सूरी ने कहा कि एक्सई जगुआर परिवार की ओर से पेश किया गया अत्यंत सफल मॉडल रहा है और हमें पूरा भरोसा है कि जगुआर एक्सई डीजल के साथ हम देश में अपने ग्राहक आधार का विस्तार करने में सफल होंगे।
बयान में कहा गया है कि एक्सई जगुवार का हल्के एल्युमीनियम ढांचे पर आधारित है, जो प्रदर्शन और शुद्धता के लिहाज से प्रीमियम वाहनों की खूबियां मुहैया कराने के लिए अंतरिक्ष उद्योग में काम आने वाली विशेषज्ञता का इस्तेमाल करता है और जानी-मानी जगुआर एफ-टाइप की वास्तविक स्पोर्टिग खूबियों को दर्शाता है।
बयान के अनुसार, इस वाहन की खूबियों में जगुआर ड्राइव कंट्रोल, 8-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन, ब्रेकिंग द्वारा टार्क वेक्टरिंग, ऑल सरफेस प्रोग्रेस कंट्रोल, मेरिडियन साउंड सिस्टम (380 वाट), स्लाइडिंग पैनोरॉमिक सनरूफ और इनकंट्रोल टच इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ 20.32 सेमी (8) टचस्क्रीन शामिल है।