Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
'जय गंगाजल' में भाजपा विधायक को निशाना नहीं बनाया : प्रकाश झा - Sabguru News
Home Bihar ‘जय गंगाजल’ में भाजपा विधायक को निशाना नहीं बनाया : प्रकाश झा

‘जय गंगाजल’ में भाजपा विधायक को निशाना नहीं बनाया : प्रकाश झा

0
‘जय गंगाजल’ में भाजपा विधायक को निशाना नहीं बनाया : प्रकाश झा
Jai Gangaajal director Prakash Jha faces legal notice by BJP MLA nitin navin
Jai Gangaajal director Prakash Jha  faces legal notice by BJP MLA nitin navin
Jai Gangaajal director Prakash Jha faces legal notice by BJP MLA nitin navin

पटना। फिल्म निर्माता प्रकाश झा ने अपनी नई फिल्म ‘जय गंगाजल’ में पटना जिला के बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक को कथित रूप से खलनायक के तौर पर पेश किए जाने से इंकार करते हुए कहा कि उनकी फिल्म की कहानी और पात्र सभी काल्पनिक हैं जिसका बिहार के बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र और यहां के विधायक से कोई संबंध नहीं है।

अपनी फिल्म ‘जय गंगाजल’ के प्रचार के लिए उक्त फिल्म में बांकीपुर के विधायक की भूमिका निभाने वाले मानव काल के साथ बुधवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए उनकी इस फिल्म की कहानी एक काल्पनिक हिंदी भाषी मध्य प्रांत से जुडी है जिसका न तो बिहार और न ही बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र और न इस प्रदेश के जिला लखीसराय से कोई संबंध है।

पटना के बांकीपुर जिला से तीसरी बार विधायक निर्वाचित हुए नीतिन नवीन ने जय गंगाजल फिल्म में एक खलनायक के तौर पर पेश किए जाने पर एतराज जताते हुए फिल्म के निर्माता प्रकाश झा को एक कानूनी नोटिस भी भेजा था।

बिहार निवासी प्रकाश झा ने बताया कि नीतिन नवीन का नोटिस का उन्होंने जवाब दे दिया है और उन्हें स्पष्ट कर दिया है कि उनकी फिल्म का न तो उनके विधानसभा क्षेत्र, विधायक से कोई संबंध है और न ही उनके इलाके की किसी कहानी पर आधारित है। फिर भी अगर उन्हें कोई ठेस पहुंची हो तो वे क्षमा प्रार्थी हैं।

झा ने इस फिल्म में स्वयं भी एक पुलिस उपाधीक्षक की भूमिका निभाई है। फिल्म में सिने अभिनेत्री पुलिस कप्तान की भूमिका में हैं। इस बीच नीतीन ने झा के अनुरोध को अस्वीकार करते हुए शीघ्र ही इसको लेकर अदालत जाने की धमकी दी है।

पटना जिला के बांकीपुर विधानसाा क्षेत्र से भाजपा विधायक नीतीन नवीन ने कहा कि जय गंगाजल फिल्म के निर्माता प्रकाश झा ने अपने जवाब में कहा है कि उन्हें सच में इस प्रदेश में बांकीपुर विधानसाा क्षेत्र है उसकी उन्हें जानकारी नहीं थी। झा बिहार से तीन बार विधानसभा चुनाव लड चुके हैं तथा पिछली बार जदयू के टिकट पर बेतिया से चुनाव लड़ा था। उन्होंने कहा कि कैसे एक व्यक्ति जो कि बिहार की राजनीति में सक्रिय रहे हैं बांकीपुर विधानसाा क्षेत्र के बारे में नहीं जानते होंगे।

नीतिन ने प्रकाश के तर्क को खारिज करते हुए कहा कि उनका मौर्य टीवी चैनल बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र में है। बांकीपुर से भाजपा विधायक नीतिन ने कहा कि उन्होंने एक बार फिर प्रकाश झा से अनुरोध किया है कि वह या तो अपनी फिल्म से बांकीपुर नाम को हटा दें नहीं तो वे शीघ्र ही अदालत का रुा करेंगे।

प्रकाश ने अपनी फिल्म जय गंगाजल के बारे में कहा कि यह उनकी पुरानी फिल्म गंगाजल का सिकुएल नहीं है। उन्होंने सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी के अपनी फिल्म जय गंगाजल से कई अपशब्द को हटाए जाने को कहा था। वह अपने निजी एजेंडे के कारण ऐसा कर रहे थे जिसके बाद ट्रिबुनल ने उनकी फिल्म को पास कर दिया।

उनसे अपनी पूर्व में बनाई गई फिल्म अपहरण के बाद अपहरण 2 बनाए जाने के बारे में पूछे जाने पर प्रकाश ने कहा कि अपहरण 2 तो नहीं पर वे राजनीति 2 बनाने पर विचार कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here