जोधपुर। पश्चिमी राजस्थान के संभागीय विश्वविद्यालय जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय का 13वां दीक्षान्त समारोह गुरुवार को समारोहपूर्वक मनाया जायेगा।
समारोह में राज्यपाल एवं कुलाधिपति कल्याणसिंह विद्यार्थियों को उपाधि एवं स्वर्ण पदक प्रदान करेंगे। समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। यह जानकारी जेएनवीयू के कुलपति डॉ. आर.पी. सिंह और कुलसचिव गोविन्दसिंह चारण ने संवाददाता सम्मेलन में दी।
उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में 13 साल बाद हो रहे दीक्षान्त समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में है। विश्वविद्यालय के न्यू कैम्पस स्थित कन्वोकेशन ग्राउंड में होने वाले इस समारोह में राज्यपाल एवं कुलाधिपति महोदय कल्याणसिंह विश्वविद्यालय की ओर से वर्ष 2014 में आयोजित विभिन्न पाठ्यक्रमों की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक और उपाधियां प्रदान करेंगे। कुलपति ने बताया कि समारोह में 4 सिल्वर मैडल भी प्रदान किए जायेंगे।
दीक्षांत समारोह में कला संकाय व समाज शा संकाय के डॉ. कांता कटारिया और दिवंगत डॉ. महेन्द्रसिंह नगर की डी-लिट की डिग्री और विज्ञान संकाय के डॉ. अनिल कुमार छंगाणी को डॉक्टर ऑफ साइंस की डिग्री भी प्रदान की जायेगी।
कुलपति ने बताया कि वर्ष 2014 में इंजीनियरिंग संकाय में स्नातक के 542, स्नातकोत्तर के 83, कला शिक्षा व समाज शास्त्र संकाय में स्नातक के 30934, स्नातकोतर के 4184, वाणिज्य संकाय में स्नातक के 5785, स्नातकोत्तर के 1608, विधि संकाय में स्नातक के 401, स्नातकोत्तर के 94 और विज्ञान संकाय में स्नातक के 2168, स्नातकोत्तर के 294 विद्यार्थियों की उपाधि अनुमोदित की गई है।
कुलपति ने बताया कि उपाधियों और स्वर्ण पदक प्रदान करने के बाद समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के तकनीकी, उच्च शिक्षा, संस्कृत शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विज्ञान के मंत्री कालीचरण सर्राफ का उद्बोधन होगा। मुख्य अतिथि के संबोधन के बाद माननीय कुलाधिपति महोदय का दीक्षान्त भाषण होगा। अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट करने के लिए माननीय कुलाधिपति महोदय की अनुमति से समारोह का समापन होगा।
राज्यपाल एवं कुलाधिपति 4 नवम्बर को दोपहर 12 बजे निकटवर्ती नांदडा कलां गांव में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। जयनारायण विश्वविद्यालय ने इस गांव के विकास का जिम्मा उठाया है।
गांव में विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाईयों और शिक्षकों की ओर से श्रमदान के साथ ही शिक्षा, नशा मुक्ति सहित अनेक कार्य किए गए हैं। राज्यपाल एवं कुलादिपति ग्रामवासियों को संबोधित भी करेंगे। समारोह में लूणी विधायक जोगाराम पटेल, जिला प्रमुख पूनाराम चौधरी, जिला कलेक्टर डॉ. प्रीतम बी. यशवंत, गांव के सरपंच हनुमानराम भी उपस्थित रहेंगे।
समारोह में विश्वविद्यालय द्वारा गांव में किए गए कार्यों का पीपीटी प्रजेन्टेशन के साथ ही ग्रामीणों से चर्चा कार्यक्रम भी होगा। समारोह में राज्यपाल एवं कुलाधिपति द्वारा गांव की निराश्रित महिलाओं को 11 सिलाई मशीनें और विकलांग छात्र को ट्राई साइकिल का वितरण किया जायेगा। कुलपति ने बताया कि समारोह के सफल संचालन के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है।