Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
रेप आरोपी विधायक राजवल्लभ की खातिरदारी करने वाले जेलर समेत 3 बर्खास्त – Sabguru News
Home Bihar रेप आरोपी विधायक राजवल्लभ की खातिरदारी करने वाले जेलर समेत 3 बर्खास्त

रेप आरोपी विधायक राजवल्लभ की खातिरदारी करने वाले जेलर समेत 3 बर्खास्त

0
रेप आरोपी विधायक राजवल्लभ की खातिरदारी करने वाले जेलर समेत 3 बर्खास्त
jail official sacked for giving feast of Rape accused Raj ballabh in prison
jail official sacked for giving feast of Rape accused Raj ballabh in prison
jail official sacked for giving feast of Rape accused Raj ballabh in prison

पटना। बिहार की जेल में बंद बलात्कार के आरोपी राजद विधायक राजवल्लभ की खातिरदारी करना जेलर और उसके अधीनस्थ कर्मचारियों को महंगा पड़ा है।

प्रदेश सरकार ने मामले में जांच के बाद दोषी पाए गए सहायक जेलर समेत तीन जेलकर्मियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। मामला नालंदा जिले के बिहारशरीफ जेल से जुड़ा है।

बिहारशरीफ जेल में हुई होली की पार्टी के मामले में जेल मुख्यालय ने तत्कालीन सहायक जेलर राम नंदन पंडित समेत तीन जेलकर्मियों को दोषी पाने के बाद सेवा से बर्खास्त कर दिया है।

जेल आईजी आनंद किशोर ने इस बाबत आदेश जारी कर दिए हैं। बर्खास्त होने वाले कर्मियों में पंडित के अलावा दो कक्षपाल रामलखन यादव और रमेश कुमार शामिल हैं।

मीडिया में जेल की होली पार्टी की रिपोर्ट आने के बाद नालंदा के डीएम को जांच का जिम्मा दिया गया था जिसके बाद डीएम ने जेल आईजी को रिपोर्ट भेजी थी।

होली के दौरान जेल में बंद राजद विधायक राजबल्लभ यादव ने मटन पार्टी का आयोजन किया था जिसमें जेल के अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक ने बढ़ के हिस्सा लिया था।