![पत्नी-बेटी के अंतिम संस्कार के लिए बंसल को दो दिन की जमानत पत्नी-बेटी के अंतिम संस्कार के लिए बंसल को दो दिन की जमानत](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/07/bansal.jpg)
![jailed IAS officer BK Bansal granted bail after Wife and daughter commit suicide](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/07/bansal.jpg)
नई दिल्ली। दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत ने रिश्वतखोरी में रंगे हाथ पकड़े गए वरिष्ठ आईएएस बीके बंसल को बुधवार को दो दिनों की सशर्त जमानत दे दी।
सीबीआई की गिरफ्त में आए कॉरपोरेट मामलों के महानिदेशक बीके बंसल को पत्नी और बेटी का अंतिम संस्कार करने के लिए जमानत मिली है।
शनिवार को 9 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़े गए बंसल की पत्नी और बेटी ने मंगलवार को आत्महत्या कर ली थी। दोनों ने पूर्वी दिल्ली स्थित अपने घर में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
बंसल ने अंतिम संस्कार के लिए दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट से जमानत की अपील की थी। फिलहाल बंसल की बेटी नेहा और पत्नी सत्यबाला की सुसाइड की वजह नहीं पता चल पाई है।
बंसल की गिरफ्तारी से दोनों ही बुरी तरह परेशान बताई जा रही थी। उन दोनों के शव घर में पंखे पर लटके मिले थे। सीबीआई ने बंसल के साथ दो और लोगों को भी गिरफ्त में लिया था। उनके खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट 1988 के तहत मामला दर्ज किया गया है।