Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
हत्या से आक्रोश, पाली बंद - Sabguru News
Home India City News हत्या से आक्रोश, पाली बंद

हत्या से आक्रोश, पाली बंद

0
हत्या से आक्रोश, पाली बंद

2 copy
पाली। सूरत के एक व्यापारी की मंगलवार शाम को भांगेसर रोड पर दिन दहाड़े हत्या के बाद बुधवार को उनके समाज के लोगों ने पाली को बंद करवाया। इस शांतिपूर्ण बंद के दौरान व्यावसायिक गतिविधियां बिल्कुल बंद रही।

इधर, पुलिस ने भी अपनी जांच को तेज कर दिया है। सूत्रों के अनुसार पुलिस इस हत्याकांड को सुलझाने के काफी करीब है। इस हत्याकांड के बाद विधायक ज्ञानचंद पारख ने औद्योगिक नगर थाना पुलिस को भी आड़े हाथों लिया।
सूरत के व्यापारी सुमेरमल बोहरा की मंगलवार को हत्या के विरोध में बुधवार सवेरे बांगड़ चिकित्सालय में उनके समाज के लोग एकत्रित हुए। हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग व हत्या से आक्रोशित होकर इन लोगों ने बाजार में जाकर व्यवसायियों से बाजार बंद करने का अनुरोध किया। इस पर व्यापारियों ने इनका समर्थन करते हुए व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद कर दिए।आरोपियों को गिरफ्तारी कि मांग को लेकर पुलिस प्रशासन एवं समाज के लोगों के बीच बहस नोकझोंक भी हुई। समाज के लोगो ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की। इधर, एकाएक बंद की घोषणा से पुलिस प्रशासन भी सकते में आ गया। इसलिए शांति व्यवस्था के लिए शहर के हर चौराहे पर पर्याप्त पुलिसकर्मी तैनात कर दिए।
सौंपा ज्ञापन
बाजार बंद करवाने के बाद समाज के लोगों ने विधायक ज्ञानचंद पारख व सभापति महेन्द्र बोहरा के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयपाल यादव को मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन सौंपा। इसमें सुमेरमल जैन के हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार करने तथा पीडि़त परिवार को समुचित मुआवजा दिए जाने की मांग की।
सिर पर वार कर की थी हत्या
औद्योगिक थाना क्षेत्र के अंतर्गत भांगेसर रोड पर मंगलवार शाम को अपने फार्म हाउस पर जाते समय सूरत के व्यापारी सुमेरमल बोहरा की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी। पल्लीवालों का बास निवासी सुमेरमल जैन पुत्र भभूतमल जैन छह महीने पहले ही पाली रहने आए थे। पुलिस अब घटना से पूर्व के एक चश्मदीद के बताए अनुसार उस व्यक्ति को ढूंढऩे में लगी है, जो हत्या से पूर्व काफी देर तक सुमेरमल से बात कर रहा था। घटना स्थल पर चप्पल भी पड़े हुए मिले। हत्या के बाद अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक जयपाल यादव विधायक ज्ञानचंद पारख सभापति महेन्द्र बोहरा स्थानीय पार्षद समेत क्षेत्र के लोगों का जमावडा घटनास्थल पर लग गया था। मेडिकल टीम ने कड़ी पुलिस सुरक्षा के साथ शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
विधायक खफा औद्योगिक नगरी थाने से
औद्योगिक नगरी थाने की कार्यप्रणाली पर विधायक ज्ञानचंद पारख ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि एक पखवाड़े पहले ही यहां पर हत्या हुई थी। इस थाने की स्थिति को जानते हुए भी पुलिस अधिकारी संजीदगी से नहीं ले रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि औद्योगिक थाना पुलिस सिर्फ भूमाफियों का सहयोग कर गरीबों पर अत्याचार कर रही है। उन्होंने पुलिस प्रशासन के औद्योगिक थाना पर सख्त कार्यवाही नहीं किये जाने पर आश्चर्य जताया। इस क्षेत्र में अपराध का ग्राफ बढता ही जा रहा है।