जयपुर। राजधानी जयपुर के तिलक नगर में विजय पथ तुलसी सर्किल के पास सड़क के हिस्से में लगाया गया 4जी मोबाइल टावर (जीबीएम) बुधवार को एक घर पर गिर गया।
टावर की बुनियाद इतनी कमजोर थी कि तेज हवा को झेल नहीं सका। टावर गिरने से मकान की चारदीवारी पर लगी लोहे की रेलिंग तक टूट गई। घर की दीवार में भी दरार आ गई। इससे परिवारजन इतने घबरा गए कि घर के बाहर तक नहीं आ पाए।
जिस समय यह हादसा हुआ उस समय परिवार के लोग घर के अंदर थे और सड़क से वाहन व राहगीर नहीं गुजर रहे थे, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
टावर गिरने से करीब 20-30 सैकण्ड पहले ही संजय कॉलोनी निवासी बच्चे वहां से गुजरे थे उन्हीं के सामने टावर गिरा। इस बीच स्थानीय पुलिस और नगर निगम मोती डूंगरी जोन उपायुक्त अमिताभ कौशिक टीम के साथ पहुंचे और टावर हटाने का काम शुरू किया।
हादसे की मुख्य वजह मोबाइल कंपनी रिलायंस जियो इन्फोकॉम और सरकारी एजेंसी की लापरवाही बताई जा रही है। लापरवाही और घटिया निर्माण सामग्री का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि टावर के चारों पेच टूट गए। पेच का एक हिस्सा सीमेंट-कंक्रीट से बनाए गए फाउण्डेशन में और दूसरा टावर में कसा हुआ था।