Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
हवाई सेवा शुरू होने के अगले ही दिन जयपुर से बीकानेर खाली आया विमान – Sabguru News
Home Rajasthan Bikaner हवाई सेवा शुरू होने के अगले ही दिन जयपुर से बीकानेर खाली आया विमान

हवाई सेवा शुरू होने के अगले ही दिन जयपुर से बीकानेर खाली आया विमान

0
हवाई सेवा शुरू होने के अगले ही दिन जयपुर से बीकानेर खाली आया विमान
Jaipur to Bikaner air service
Jaipur to Bikaner air service
Jaipur to Bikaner air service

बीकानेर। बीकानेर से जयपुर के लिए नियमित उड़ान तो गुरूवार से शुरू हो गई लेकिन दूसरे दिन जयपुर से कोई यात्री बीकानेर नहीं आया।

विमानन कंपनी यात्री भार बढाऩे की कोशिश कर रही है। बीकानेर के सिविल एयर टर्मिनल मैनेजर संजय वर्मा ने बताया कि शुक्रवार सुबह 8.15 बजे जयपुर से सुप्रीम एयरलाइंस का यात्री विमान बीकानेर के नाल के सिविल एयरपोर्ट पर पहुंचा लेकिन विमान में जयपुर से कोई भी यात्री नहीं आया।

20 मिनट एयरपोर्ट पर रुकने के बाद विमान पांच यात्रियों को लेकर जयपुर रवाना हुआ। जयपुर से विमान निर्धारित समय पर आया और निर्धारित समय पर उड़ान भरी।

अभी विमान सेवा शुरू होने की जानकारी लोगों तक पूरी तरह नहीं पहुंचने के कारण जयपुर से विमान खाली आया था। कम्पनी ने अपनी वेबसाइट में नियमित सेवा के लिए शिड्यूल भी जारी कर दिया है।

अब बीकानेर से जयपुर के लिए विमान सुबह पौने नौ बजे रवाना होकर जयपुर दस बजे पहुंच जाएगा। शेड्यूल के अनुसार रविवार को फ्लाइट नहीं होगी।