जयपुर। जयपुर के जगतपुरा फाटक के पास बुधवार को सवेरे बम मिलने से सनसनी फैल गई।
एक स्कूल भवन के पास मिले इस बम से किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हो इसके चलते पुलिस ने स्कूल भवन को खाली करा लिया। बाद में बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची और बम को डिफ्यूज किया।
जानकारी के मुताबिक बम होने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची प्रताप नगर पुलिस और डीसीपी ईस्ट ने घटनास्थल पर पहुंचने के बाद बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया। बम निरोधक दस्ते ने जांच की तो पाया कि एक लोहे के पाइप के दोनों ओर बारूद जैसा कोई पाउडर भरा हुआ था।
साथ ही हरे रंग की एक पोटली में कुछ छर्रे भरे हुए थे। एक टाइमर जैसी वस्तु भी वायर के सहारे छर्रे से भरी पोटली से जुड़ी हुई थी। पुलिस के अनुसार बमनुमा यह वस्तु जगतपुरा फाटक के पास स्थित 32 नंबर बस स्टैंड के नजदीक बने सरस्वती शिक्षण सेवा संस्थान के पास मिली। स्कूल भवन के नजदीक ही एक निर्माणाधीन भवन के बाहर यह बमनुमा वस्तु पड़ी थी।
देसी कट्टा और चार जिंदा कारतूस भी मिले
जिस जगह पर पुलिस को यह बमनुमा वस्तु मिली थी, उसी जगह पर एक प्लास्टिक की थैली भी पुलिस को मिली। थैली को जब खोला गया तो उसमें एक देसी कट्टा और चार जिंदा कारतूस भी पुलिस को मिले हैं। बम और ये कारतूस किसने रखे इस बारे में पुलिस जांच कर रही है। निर्माणाधीन भवन के मालिक से भी इस बारे में पूछताछ की जा रही है।